रांची: झारखंड में आनेवाले दिनों में होनेवाली कई परीक्षाओं पर कोरोना का असर पड़ सकता है। हो सकता है कि उन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया जाये।
आशंका जतायी जा रही है कि जेपीएससी मुख्य परीक्षा स्थगित हो सकती है। यह परीक्षा 28 जनवरी 2022 से 30 जनवरी 2022 तक दो पालियों में होनी है।
दूसरी तरफ, झारखंड में 15 जनवरी 2022 तक सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी है।
यह रोक आगे भी बढ़ाये जाने की उम्मीद है। ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि जेपीएससी मुख्य परीक्षा स्थगित हो सकती है।
झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए संभावना जतायी जा रही है कि जेपीएससी मुख्य परीक्षा के अलावा कई दूसरी परीक्षाएं भी स्थगित की जा सकती हैं।
इनमें जेएसएससी नियुक्ति परीक्षा, 10वीं और 12वीं की पहले टर्म की परीक्षाएं भी शामिल हैं।
उधर, सातवीं से 10वीं जेपीएससी पीटी के विरोध में आंदोलनरत अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा रद्द करने की मांग पहले से ही कर रहे हैं।
इसे लेकर अभ्यर्थियों द्वारा जनवरी के अंतिम सप्ताह में रांची के मोरहाबादी में फिर आंदोलन करने की रूपरेखा तय की गयी है।