रांची: झारखंड कैडर (Jharkhand Cadre) के 4 IPS अधिकारियों को MCTP (मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम) ट्रेनिंग दी जाएगी। ये ऐसे अधिकारी हैं, जिनकी सेवा 24 से 26 साल तक पूरी हो चुकी है।
इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने राज्य सरकार को पत्र लिखा है। ट्रेनिंग का समय 26 जून से 7 जुलाई तक रखा गया है।
सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस अकादमी (Sardar Vallabhbhai Patel Police Academy) में 15वां चरण- V MCTP कार्यक्रम निर्धारित है।
ये अधिकारी लेंगे यह ट्रेनिंग
झारखंड कैडर के 4 IPS ट्रेनिंग में जाएंगे। इनमें 1995 बैच के IPS संजय A लाठकर, 1997 बैच के IPS आशीष बत्रा और T कांदासामी और 1998 Batch की IPS प्रिया दुबे शामिल हैं।