नई दिल्ली: अगले सप्ताह भारत में तीन नई कार लॉन्च होने जा रही हैं।
इन तीन नई कारों में नेक्सान ईवी (Nexon EV) का लॉन्ग रेंज वेरिएंट, स्कोडा कुशाक का मोंटे कार्लो एडिशन (Skoda Kushaq Monte Carlo Edition) और मर्सडीज-बेंझ सी-क्लास (Mercedes-Benz C-Class) शामिल हैं।
टॉप-एंड स्टाइल ट्रिम के आधार पर मॉडल में नियमित मॉडल की तुलना में कुछ स्पोर्टी डिज़ाइन बिट्स हैं।
आप इसके फ्रंट ग्रिल, फ्रंट और रियर बंपर, दरवाजों और टेलगेट पर ब्लैक ट्रीटमेंट देख सकते हैं। इसमें नए 17 इंच के एलॉय व्हील भी देखने को मिलेंगे।
कुशाक मोंटे कार्लो को केवल रेड/ब्लैक और व्हाइट/ब्लैक ड्यूल-टोन पेंट स्कीम में पेश किया जाएगा।
मर्सिडीज-बेंज 10 मई को नई 2022 सी-क्लास लक्ज़री सेडान को लॉन्च करने जा रही है।कंपनी इसकी फीचर्स से पहले ही पर्दा उठा चुकी है।
इसे नेक्सान ईवी मैक्स नाम दिया गया है
बेबी एस-क्लास कहे जाने वाले नए सी-क्लास का निर्माण पुणे स्थित चाकन में जर्मन कार निर्माता के प्लांट में किया जा रहा है। मर्सिडीज ने नई सी-क्लास की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है।
लॉन्च होने पर नई (C-Class Volvo S60, Audi A4 और BMW 3) को टक्कर देगी.टाटा मोटर्स 11 मई को अपनी पॉपुलर कार नेक्सान ईवी का लॉन्ग रेंज मॉडल को लॉन्च करने जा रही है।
इसे नेक्सान ईवी मैक्स नाम दिया गया है।नई नेक्सॉन ईवी मैक्स एक बड़े बैटरी पैक और नए फीचर्स के साथ आएगी।
चुनिंदा डीलरों ने नए मॉडल के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इसमें 40केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक देखने को मिलेगा।