Google Android 14 Beta : Google ने Android 14 के पहले Public Beta Update को रिलीज कर दिया है। इससे पहले टेक दिग्गज (Tech Giants) ने ऐंड्रॉयड 14 के दो Developer Preview Rollout किए थे।
फिलहाल Pixel 4a और दूसरे Pixel Model के लिए Android 14 beta 1 Update उपलब्ध है। यूजर्स Pixel प्रोग्राम में एनरोल करके Beta Build के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
यूजर्स सिस्टम इमेज डाउनलोड (Image Download) कर सकते हैं और इसे मैनुअली Flash भी कर सकते हैं। अपडेट का साइज़ करीब 2.15 GB है।
दो महीने के लिए Beta फेज में उपलब्ध होगा Android 14
कंपनी द्वारा शेयर की गई TimeLine के मुताबिक, Android 14 अगले दो महीने के लिए बीटा फेज में उपलब्ध होगा। इसके बाद कंपनी जून और जुलाई में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (Latest Operating System) को Stabilize Mode में उपलब्ध कराएगी।
Android 14 का Final Stable Build अगस्त 2023 तक सभी Supported Devices के लिए रिलीज किया जाएगा।
इन Pixel डिवाइस में मिलेगा Android 14 Beta अपडेट
– Pixel 4a (Pixel 4A)
– Pixel 5a (पिक्सल 5ए)
– Pixel 5 (पिक्सल 5)
– Pixel 6a (पिक्सल 6ए)
– Pixel 6 (पिक्सल 6)
– Pixel 6 Pro (पिक्सल 6 प्रो)
– Pixel 7 (पिक्सल 7)
– Pixel 7 Pro (पिक्सल 7 प्रो)
Pixel स्मार्टफोन नहीं है तो करें यह काम
बता दें कि अगर आपके पास Pixel SmartPhone नहीं है तो आप किसी स्मार्टफोन या टैबलेट UI में, Android Emulator पर जाकर एक वर्चुअल डिवाइस (Virtual Device) को सेटअप कर Android 14 को Experience कर सकते हैं।
इसके अलावा आप Treble-Compliant Device पर जेनरिक सिस्टम इमेज (GSI) बिल्ट डाउनलोड कर Install करके भी ऐंड्रॉयड 14 का अनुभव ले सकते हैं। इनमें OnePlus, Xiaomi, Honour और Asus डिवाइस शामिल हैं।
Android 14 के साथ कई नए फीचर्स किए गए पेश
Android Developer के ब्लॉग के मुताबिक, Android 14 के साथ कंपनी ने कई सारे नए फीचर्स पेश किए हैं। इनमें स्मार्टर सिस्टम UI, बेहतर सिस्टम शेयरशीट (Better System Sharesheet) और ज्यादा शानदार Graphics क्षमता शामिल हैं।
इस अपडेट के साथ यूजर्स को ज्यादा पर्सनलाइज्ड फीचर्स (Personalized Features) जैसे प्री-ऐप लैंग्वेज प्रीफरेंस (Pre-App Language Preference) और बेहतर प्राइवेसी सेटिंग्स (Privacy Settings) भी मिलेंगे।
प्राइमरी डिवाइस में Beta बिल्ड इंस्टॉल ना करने की सलाह
आने वाले Beta Build में Google Android 14 में और ज्यादा Feature शामिल कर सकता है। बता दें कि यह एक Beta बिल्ड है इसलिए हो सकता है कि कुछ बेसिक फंक्शन (Basic Function) काम ना करें।
इसलिए हम यूजर्स को प्राइमरी डिवाइस में Beta बिल्ड Install ना करने की सलाह देते हैं। क्योंकि प्राइमरी डिवाइस में Beta बिल्ड Install करने पर आपके डिवाइस में कुछ खराबियां आ सकती है।