Uncategorized

इन Smartwatches से आपको मिलेगा कंप्लीट क्लासी लुक, जान लीजिए फीचर्स और लुक, फिर …

Smart Watches : आजकल यूथ को स्मार्टवॉच खूब पसंद आ रहे हैं। सभी ऐसे Smartwatch की तलाश में होते है जो सिंपल भी हो और क्लासी भी। Formal Round Shape की स्‍मार्टवॉच कॉलेज (Smartwatch College) के बच्चों को काफी पसंद आती है।

इन Smartwatches से आपको मिलेगा कंप्लीट क्लासी लुक, जान लीजिए फीचर्स और लुक, फिर …-You will get complete classy look from these Smartwatches, know the features and look, then …

हर रेंज की स्‍मार्टवॉच

Amazon पर आपको महंगी से लेकर सस्‍ती Smartwatch की शानदार रेंज मिल जाएगी। अगर आप कॉलेज जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो इन Smartwatch को आप 82% तक के Heavy Discount ले सकते हैं।

इन स्मार्टवॉच में हाई Resolution वाली बड़ी स्क्रीन दी गई है। इनसे आप हेल्थ और फिटनेस (Health and Fitness) को ट्रैक कर सकते हैं। इनमें कॉलिंग के साथ ही कई अन्य शानदार फीचर दिए गए हैं।

इन Smart Watches को आप अपनी Wishlist में रख सकते हैं। इनकी बैटरी लाइफ कई दिनों तक बेहतर परफॉर्मेंस देती है।

इन Smartwatches से आपको मिलेगा कंप्लीट क्लासी लुक, जान लीजिए फीचर्स और लुक, फिर …-You will get complete classy look from these Smartwatches, know the features and look, then …

Fire-Boltt Bluetooth Calling Smartwatch:

ब्लैक कलर की यह Fire-Boltt Smartwatch हैंड्स ऑन वॉयस असिस्टेंस (Hands on Voice Assistance) के साथ आ रही है। इसमें आप नोटिफिकेशन रिसीव करने के साथ कॉलिंग भी कर सकेंगे।

इसमें 1.28 इंच का TFT LCD Full Touch Display दिया गया है। Round Dial वाली इस Watch की बॉडी फुल मेटल (Body Full Metal) की बनी है।

इन Smartwatches से आपको मिलेगा कंप्लीट क्लासी लुक, जान लीजिए फीचर्स और लुक, फिर …-You will get complete classy look from these Smartwatches, know the features and look, then …

• ip68 वाटर प्रूफ वॉच है
• इन बिल्ट माइक और स्पीकर है
• हैंड्स ऑन वॉयस असिस्टेंस (Hands on Voice Assistance) दिया है
इसमें 120 स्पोर्ट्स मोड और हेल्‍थ ट्रैकिंग के साथ सभी सोशल मीडिया चैनलों का सपोर्ट मिलेगा। इसमें आपको इनबिल्ट गेम्स (Inbuilt Games) भी मिलेगा। इस Smartwatch की बैटरी काफी दमदार है। यह फुल चार्ज के बाद 8 दिनों तक बैकअप देती है।

अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click

Samsung Galaxy Watch4 Bluetooth

बेहद क्लासी और एलीगेंट (Classy and Elegant) लगने वाली यह Samsung Smart Watch ब्‍लैक कलर की है। यह Watch Stainless Steel Case के साथ आ रही है।

Display की बात करें, तो इसमें 1.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और गोरिल्‍ला ग्‍लास प्रोटेक्शन (AMOLED display and Gorilla Glass protection) दिया गया है। इस Watch के राइट साइड में दो बटन्स मौजूद हैं, जिससे सभी फंक्‍शन को कंट्रोल किया जा सकता है।

इन Smartwatches से आपको मिलेगा कंप्लीट क्लासी लुक, जान लीजिए फीचर्स और लुक, फिर …-You will get complete classy look from these Smartwatches, know the features and look, then …

• डुअल-बैंड वाई-फाई (Dual-Band Wi-Fi) है
• चार सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम मिलेगा
• 40 घंटे तक का बैटरी बैकअप दिया है
इस Smartwatch के बैक पैनल पर सेंसर दिया गया है, जिससे यह हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन मांपने का काम करता है। इसके जरिए आप 90+ वर्कआउट और हेल्थ ट्रैकिंग (Workout & Health Tracking) कर सकते हैं। यह स्‍मार्टवॉच W920 डुअल-कोर प्रोसेसर, 1.5GB की रैम और 16GB स्टोरेज के साथ आ रही है।

अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click

Fire-Boltt Phoenix Smart Watch:

ब्‍लैक कलर का यह Watch 120+ स्पोर्ट्स मोड के साथ आ रही है। राउंड डायल शेप (Round Dial Shape) वाले इस Watch में आपको शानदार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी।

इसमें 1.3 इंच का हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले (High Resolution Display) दिया गया है। यह इन-बिल्ट माइक और शानदार स्पीकर के साथ आ रहा है। इससे आप Calling भी कर सकते हैं।

इन Smartwatches से आपको मिलेगा कंप्लीट क्लासी लुक, जान लीजिए फीचर्स और लुक, फिर …-You will get complete classy look from these Smartwatches, know the features and look, then …

• हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले (High Resolution Display) दिया है
• क्विक एक्सेस डायल पैड (Quick Access Dial Pad) है
• IP67 रेटिंग के साथ है
यह Bluetooth Calling Smart Watch ऑप्टिकल सेंसर के साथ आती है, जो हेल्थ और फिटनेस को बेहतर तरीके से ट्रैक करती है। इसमें दमदार बैटरी दी गई है, जो बहुत कम समय में चार्ज होती है और 7 दिनों तक चलती है।

अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click

beatXP Vega 1.43 Bluetooth Calling Smart Watch:

लेटेस्ट फीचर से लैस यह वॉच 1.43 इंच की सुपर Amoled Display  के साथ आ रही है। इस Best Smart Watch में वन-टैप ब्लूटूथ कॉलिंग, फास्ट चार्जिंग और हेल्थ और फिटनेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसमें Color Options भी मौजूद है।

इन Smartwatches से आपको मिलेगा कंप्लीट क्लासी लुक, जान लीजिए फीचर्स और लुक, फिर …-You will get complete classy look from these Smartwatches, know the features and look, then …

• 60Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट है
• 100+ स्पोर्ट्स मोड दिए हैं
• फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है
यह Watch लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग वाली है। इससे आप हैंड्स-फ्री कॉलिंग (Hands Free Calling) की कर सकते हैं। इस Watch को पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click

Noise Twist Bluetooth Calling Smart Watch:

यह ब्लूटूथ कॉलिंग वाली काफी अच्छी Bluetooth Smartwatch है। इस राउंड डायल वाली स्मार्टवॉच में हैंड्स ऑन वॉइस असिस्टेंट (Hands On Voice Assistant) का फीचर दिया गया है। यह स्मार्टवॉच 1.38 इंच के बड़े TFT डिस्प्ले के साथ आ रही है। इसकी बॉडी ड्यूरेबल मटेरियल से बनी हुई है।

इन Smartwatches से आपको मिलेगा कंप्लीट क्लासी लुक, जान लीजिए फीचर्स और लुक, फिर …-You will get complete classy look from these Smartwatches, know the features and look, then …

• 7 दिन का बैटरी बैकअप देगी
• 100+ Watch Face के साथ है
• स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर दिया है
इस Smartwatch से आप ब्लड ऑक्सीजन के साथ हार्ट रेट मॉनिटरिंग (Heart Rate Monitoring) को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। यह फुल टच और मल्टीपल वॉच फेस (Full Touch & Multiple Watch Faces) के साथ मिलेगी। इस Watch का बैंड भी काफी सॉफ्ट है। इसमें आपको कई कलर ऑप्‍शन मिल जाएंगे।

अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker