मीठा-मीठा लाल-लाल आम ये बंगाल के, बिहार में आकर और हो गए कमाल के…

News Aroma Media
2 Min Read

मुज़फ़्फ़रपुर : बंगाल (Bengal) का मशहूर रेड रॉयल आम (Red Royal Mango) मुज़फ़्फ़रपुर (Muzaffarpur) में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल मुसहरी के रहने वाले किसान भूषण सिंह ने दो साल पूर्व बंगाल से लाकर इसका पौधा अपने बगान में लगाया था।

मीठा-मीठा लाल-लाल आम ये बंगाल के, बिहार में आकर और हो गए कमाल के… These sweet-sweet red-red mangoes of Bengal have become amazing after coming to Bihar…

एक वर्ष अच्छे से सींचने के बाद इसमें फल आ गया। इस आम की खास बात यह है कि एक आम का वजन करीब 500 ग्राम से 600 ग्राम के बीच होता है।

देखने में बहुत सुंदर लाल रंग रहता है और उतना ज्यादा स्वादिष्ट भी होता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मीठा-मीठा लाल-लाल आम ये बंगाल के, बिहार में आकर और हो गए कमाल के… These sweet-sweet red-red mangoes of Bengal have become amazing after coming to Bihar…

आम की यह प्रजाति सिर्फ और सिर्फ बंगाल में ही बड़े पैमाने पर होती है

किसान के अनुसार आम की यह प्रजाति सिर्फ और सिर्फ बंगाल में ही बड़े पैमाने पर होती है।

शौकिया किसान होने के नाते भूषण सिंह बंगाल दो वर्ष पूर्व गए थे और उक्त Red Royal आम के पौधे को लेकर आये।

करीब एक वर्ष तक पौधे को सींचा। इस वर्ष यह पौधा पेड़ बन गया और इसमें फल आया वह भी जैसा बंगाल में होता है उसी तरह का।

इस अनोखे आम के फल को देखने और इसकी खासियत जानने जिले के हर किसान यहां पहुंच रहे है।

मीठा-मीठा लाल-लाल आम ये बंगाल के, बिहार में आकर और हो गए कमाल के… These sweet-sweet red-red mangoes of Bengal have become amazing after coming to Bihar…

किसान इसकी बागवानी करने की जानकारी कर रहे प्राप्त

किसान आम की डिटेल (Detail) लेने के साथ साथ पौधा कैसे प्राप्त हो और कैसे इसकी बागवानी की जाए तक की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

पूछे जाने पर किसान भूषण सिंह ने बताया कि फलदार पौधे के शौकीन वह शुरू से है।

इस क्रम में बंगाल गया था तभी यह पता चला कि इस रेड रॉयल आम की यह खासियत है तो एक पौधे को लेकर आया जो करीब दो वर्ष का था और एक वर्ष तक अपने बागवानी में रख रखाव किया।

इसके बाद अब यह फल दिया है फल काफी मीठा है और देखने में लाल है जो काफी मनमोहक लगता है।

Share This Article