कल से आपके Twitter अकाउंट में बदल जाएंगी ये चीजें, जल्द अपने अकाउंट में करें सेटिंग

जो आपके Smartphone पर टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से भेजा जाता है। अगर किसी को आप का पासवर्ड पता भी है तो आपका Account एक्सेस नहीं कर पाएगा Twitter की सबसे खास बात है

News Desk
3 Min Read

Twitter Change Setting : इसी साल फरवरी की शुरुआत में Twitter ने कहा था कि SMS आधारित टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को वह अब फ्री वर्जन (Free Version) में नहीं रखेगा यानी 2FA के लिए Twitter Blue की सर्विस लेने होगी जो कि Paid Service है।

Twitter के इस नए नियम के मुताबिक यदि आप अपने Twitter अकाउंट के लिए SMS आधारित 2FA चाहते हैं तो आपको पैसे देने होंगे। Twitter का यह नियम 19 मार्च से लागू होने जा रहा है।

Twitter Blue के Mobile Plan की कीमत 900 रुपये है और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये का शुल्क लगाया गया है। यदि आप अपने Twitter अकाउंट के लिए 2FA चाहते हैं तो आपको हर महीने कम-से-कम 650 रुपये चुकाने होंगे, अन्यथा आपके Account के SMS आधारित 2FA सेवा को बंद कर दिया जाएगा।

कल से आपके Twitter अकाउंट में बदल जाएंगी ये चीजें, जल्द अपने अकाउंट में करें सेटिंग- These things will change in your Twitter account from tomorrow, make settings in your account soon
2FA सेटिंग कैसे बदलें

यह एक आसान और fast process है, जिसमें मुश्किल से कुछ मिनट लगेंगे।

यूजर्स को अपने Twitter ऐप या डेस्कटॉप साइट पर सेटिंग पेज पर जाना होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहां Security and Account Access का विकल्प चुनें।

उसके बाद सिक्योरिटी ऑप्शन पर जाएं और 2FA पेज तक पहुंचने के लिए स्टेप्स को Follow करें।

Duo Mobile और ऑटि जैसे अन्य थर्ड पार्टी ऐप (Third Party App) भी काम आ सकते हैं। यूजर को केवल उन्हें डाउनलोड करने और इसे अपने Twitter अकाउंट से लिंक
करने के लिए निर्देशों का पालन करने की जरूरत है।

कल से आपके Twitter अकाउंट में बदल जाएंगी ये चीजें, जल्द अपने अकाउंट में करें सेटिंग- These things will change in your Twitter account from tomorrow, make settings in your account soon
20 मार्च से पहले बदले सेटिंग

यदि आप 20 मार्च तक सेटिंग अपडेट (Setting Update) करने में विफल रहते हैं, तो आप अपने अकाउंट बंद तो नहीं होगा, लेकिन, Twitter द्वारा 2FA को हटाने के बाद Account सेफ नहीं रहेगा। आप सामान्य रूप से अकाउंट का एक्सेस करने में सक्षम होंगे। हालांकि, अब आपका Account पहले से ज्यादा सिक्योर नहीं होगा।

कल से आपके Twitter अकाउंट में बदल जाएंगी ये चीजें, जल्द अपने अकाउंट में करें सेटिंग- These things will change in your Twitter account from tomorrow, make settings in your account soon

बदलाव के बाद सबसे खास

2FA एक्स्ट्रा प्राइवेसी फीचर है जो यह विश्वास दिलाता है कि आपका Twitter Account किसी गलत आदमी के हाथ ना जाएगा आपको Password और एक कोड के साथ अपनी पहचान की पूर्ति करने की आवश्यकता होती है।

जो आपके Smartphone पर टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से भेजा जाता है। अगर किसी को आप का पासवर्ड पता भी है तो आपका Account एक्सेस नहीं कर पाएगा Twitter की सबसे खास बात है।

TAGGED:
Share This Article