Xiaomi 14 and Xiaomi 14 Ultra Launched: आज के Smartphone Market में दुनिया की तमाम कंपनियों के स्मार्टफोन भरे पड़े हैं।
चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi की ओर से भारतीय मार्केट में इसके नए प्रीमियम फोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra पेश कर दिए गए हैं।
Xiaomi 14 स्मार्टफोन को कंपनी ने Galaxy S24 के विकल्प के तौर पर ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। इसमें ढेरों Premium फीचर्स दिए गए हैं और Samsung के Latest Flagship के मुकाबले इसकी कीमत भी कम है। इसके अलावा Xiaomi 14 Pro को हाई-एंड Specification के साथ उतारा गया है।
कंपनी ने Xiaomi 14 को पिछले Xiaomi 13 के सक्सेस के तौर पर लांच किया है लेकिन दोनों ही डिवाइसेज लगभग एक जैसे डिजाइन के साथ आते हैं।
बाकी Specification की बात करें तो नए डिवाइसेज में 6.36 inch का पंच-होल AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है और Dolby Vision सपोर्ट के अलावा 3000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
पावरफुल कैमरा के साथ आती है Xiaomi 14 सीरीज
Xiaomi स्मार्टफोन्स में Powerful Performance के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है और इसके साथ LPDDR5x रैम, UFS 4.0 स्टोरेज के अलावा वैपर चैंबर कूलिंग सिस्टम मिलता है।
इसमें Android 14 पर आधारित HyperOS सॉफ्टवेयर दिया गया है। बैक पैनल पर 50MP Light Fusion 900 कस्टमाइज्ड सेंसर के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। अल्ट्रा मॉडल में Leica optics वाला कैमरा 3.2x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है।
सेल्फी और Video कॉलिंग के लिए फोन्स में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इन डिवाइसेज में Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। IP68 रेटिंग वाले फोन्स में 4610mAh बैटरी दी गई है, जिसे 90W वायर्ड चार्जिंग के अलावा 50W Wireless Charging और 10W रिवर्स wireless charging का सपोर्ट दिया गया है।
इतनी है Xiaomi 14 सीरीज की कीमत
शाओमी ने नए Xiaomi 14 की कीमत 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए 69,999 रुपये रखी है। हालांकि, इसे ICICI बैंक कार्ड ऑफर और Exchange बोनस के साथ 59,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
इस फोन को ब्लैक, वाइट और जेड कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 11 मार्च से शुरू हो रही है। यह फोन कंपनी वेबसाइट और स्टोर्स के अलावा Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा।
अल्ट्रा मॉडल की कीमत 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 99,099 रुपये रखी गई है और इसकी सेल 12 अप्रैल से शुरू होगी। इस फोन का Reserve Edition ग्राहकों को 11 मार्च को बुक करने का विकल्प दिया जाएगा। साथ ही इसकी Early Access Sale 8 अप्रैल के बाद कंपनी वेबसाइट और Mi Home स्टोर्स में होगी।
इस फोन पर भी ICICI बैंक कार्ड्स के साथ 5000 रुपये और Exchange Bonus के तौर पर 5000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस तरह की सुविधा दूसरे मोबाइल फोन खरीदने में आपको नहीं मिलेगी।