रांची: बरियातू थाना पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार चोर का नाम राकेश आचार्य बताया गया है।
वह बोकारो जिले के चंदनक्यारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है ।
इसके पास से होंडा डीओ स्कूटी बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी सपन महथा ने रविवार को बताया कि बीते 10 फरवरी को स्कूटी चोरी होने का मामला दर्ज कराया गया था।
अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना मिली की चोरी की स्कूटी का सर्विसिंग कराने के लिए एक व्यक्ति आया हुआ है।
सूचना के बाद एक टीम का गठन कर स्कूटी को सर्विसिंग सेंटर से ज़ब्त किया गया।
मामले में स्कूटी चोर को गिरफ्तार किया है।
आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।