दुमका में बाइक की डिक्की तोड़ तीन लाख रुपये ले उड़े चोर

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई शाखा हंसडीहा के सामने से मंगलवार को बाइक की डिक्की खोल तीन लाख रुपये लेकर रफूचक्कर होने में कामयाब हो गये।

पूरी घटना बैंक के सामने लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। घटना के बारे में पीड़ित व्यक्ति अशोक भगत ने बताया कि हंसडीहा स्थित एसबीआई बैंक पैसा निकालने अपने बाइक से गये थे।

तीन लाख रुपये केश लेने के बाद उस पैसे को एक बैग में रखकर वो बैंक से नीचे उतरे और अपने बाइक की डिक्की खोल पैसे भरा बैग डिक्की में रखकर डिक्की को बंद कर दिया।

उसके बाद वो बाइक लेकर घर के लिये निकल पड़े जैसे ही वो घर पहुंचे और डिक्की से पैसा निकालना चाहा तो देखा कि बाइक की डिक्की खुली हुई है और डिक्की में पैसे से भरे बैग भी नहीं है।

ये देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। फिर उन्होंने घटना की जानकारी हंसडीहा पुलिस को दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूचना मिलने के तुरन्त बाद प्रभारी थाना प्रभारी उत्तम पासवान, एएसआई मनोज सिंह पुलिस बल के साथ बैंक पहुंच जांच शुरू कर दी।

Share This Article