Thieves Broke Into The House : गिरिडीह जिलेके गांडेय थानांतर्गत घोराजोरी गांव में कमल वर्मा के घर में मंगलवार की रात चोरों ने 35 हजार रुपए नकद व गहने लेकर फरार हो गए। वहीं चोरों (Thieves) ने बक्से में रखे जमीन के कागजात भी ले गए।
घटना के संबंध में भुक्तभोगी कमल वर्मा (Kamal Verma) ने बताया कि रात में खाना खाकर पति-पत्नी अपने कमरे में सोने चले गए थे। जिसके बाद चोर बगल वाले कमरे में पीछे से सेंधमारी कर अंदर घुसे और ड्रम में रखे 35 हजार रुपए नकद, सोनी की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल व जमीन के कागजात लेकर फराह हो गए।
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गए
बुधवार की सुबह जब वे सोकर उठे तो घटना की जानकारी हुई। वहीं चोरों ने जाते समय घर के पिछवाड़े में कुछ सामान फेंक दिए थे।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह (Raghunath Singh) दल-बाल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं।