धनबाद में पांच लाख की संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ साफ

News Desk
1 Min Read

धनबाद: BCCL के क्वार्टर (BCCL Quarters) से गुरुवार की शाम चोरों ने नगदी व जेवरात समेत करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया।

सूचना के बाद मौके पर सरायढेला थाना (Saraidhela Police Station) की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। चोरी की घटना केंद्रीय अस्पताल (Central Hospital) की कार्यालय अधीक्षक शुक्ला विश्वास की न्यू कालोनी में हुई।

बताया जाता है कि महिलाकर्मी अपने पति व बेटे के साथ एक दिन पहले ही अपने गांव बंगाल के बांकुड़ा (Bankura) गए थे और घर की चाबी अपने पड़ोसी को दी थी।

आलमीरा तोड़कर चोरों ने की हाथ सफाई

कहा जा रहा है कि चोरों ने गुरुवार की शाम ही इस घटना को अंजाम दिया। पीछे का दरवाजा टूटा हुआ मिला।

स्थानीयों ने देखा कि चोर ने दरवाजा तोड़कर घर के अंदर गया और आलमीरा (Almirah) तोड़कर चोरी की। वहीं घर के अंदर लैपटाप (Laptop) को नहीं ले गए। इसकी जानकारी उन्होंने पड़ोसियों को दी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article