दुमका: उच्चके सोमवार दिनदहाड़े एक बाइक की डिक्की खोल एक लाख रुपये से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गये। घटना नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक के समीप की है।
पुलिस के मुताबिक शहर के श्रीरामपाड़ा निवासी 60 वर्षीय जय कुमार साह सोमवार दोपहर एसबीआई मेन ब्रांच से एक लाख रुपये लेकर घर जा रहा था।
वह वीर कुंवर सिंह चौक (सिंधी चौक) के समीप बाइक खड़ा कर सब्जी लेने लगा। तभी एक बाइक पर सवार दोनों युवकों ने जय कुमार साह की बाइक के समीप अपनी बाइक खड़ी की।
बाइक पर पीछे बैठा युवक बाइक की डिक्की खोलने लगा। तभी जय कुमार साह की नजर युवकों पर पड़ी। जय कुमार साह ने शोर मचाना शुरू किया।
तब तक बाइक सवार युवक पैसों से भरा बैग डिक्की से निकाल कर भाग गये। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई।