रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन पर चोरों ने साफ किए हाथ, लाखों की संपत्ति पार…

Central Desk
1 Min Read

Ramgarh Chamber of Commerce Building: रामगढ़ चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (Chamber of Commerce and Industries) के भवन से चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली।

चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और फिर वहां से बैट्री, LCD TV व अन्य कीमती सामान चुरा कर ले गए। इस मामले में मंगलवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही चैंबर के सभी पदाधिकारी चैंबर भवन पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी।

घटनास्थल पर पहुंचे Ramgarh थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने घटना की जानकारी ली और फिर उस स्थल का मुआइना किया। उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई कर चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

चैंबर की सूचना दर्ज होने के बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी (Raid) दे शुरू कर दी है।

Share This Article