रांची अरगोड़ा में चोरों ने 10 लाख के जेवरात समेत 20 हजार नकद पर किया हाथ साफ़

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: अरगोड़ा थाना (Argora Police Station) क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर 5 स्थित ट्विन टावर के पास के अपार्टमेंट (Apartment) की है।

जहाँ फ्लैट (Flat) का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

बता दें की सोमवार को सुबह 11 से 12 बजे के करीब अज्ञात चोरों ने बैटरी के कारोबार से जुड़े बैजनाथ पांडे के फ्लैट में लगी गेट की कुंडी काटी कर घटना को अंजाम दिया।

10 लाख से ऊपर की हुई चोरी

चोरों ने 10 लाख के जेवरात और 20 हजार नकद पर हाथ साफ़ किया।

घटना की सूचना मिलते ही अरगोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगालते हुए आगे की जांच में जुटी गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

बेटी को लेकर स्कूल गया था परिवार

बैजनाथ पांडे ने बताया कि सुबह 11 बजे वह अपनी पत्नी के साथ बेटी के स्कूल गए थे।

बैजनाथ पांडे की बेटी गुरूनानक स्कूल में पढ़ती है। स्कूल से करीबन 12:00 बजे वापस पर उन्होंने गेट की कुंडी कटी हुई पाई।

घर के अंदर जाकर देखने पर सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

Share This Article