बोकारो में BOI की एटीएम को रात में चोरों ने कर दिया गायब, पुलिस गश्ती टीम…

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो : रविवार की मध्य रात के बाद और सोमवार की अहले सुबह बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग एनएच 23 पर कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की एटीएम को चोरों ने उखाड़ा और अपने साथ लेकर चले गए।

एटीएम में बैंक की एजेंसी ने एक दिन पहले यानी शनिवार को 14 लाख रुपये डाले थे।

पुलिस कर रही मामले की जांच

सोमवार की सुबह एटीएम पहुंचे एक ग्राहक ने देखा कि में शटर उठा हुआ है और उसमें लगी मशीन गायब है। ग्राहक ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और थाना को भी सूचित किया गया।

कसमार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। चोरों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के होटलों और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।

सुनसान जगह पर थी एटीएम

बताया जाता है कि बैंक ऑफ इंडिया की कमलापुर शाखा एनएच 23 पर सुनसाल जगह पर है। वहां कसमार थाना पुलिस का गश्ती दल भी नहीं पहुचता है। एटीएम में कोई गार्ड भी तैनात नहीं था, जिसके चलते चोरों ने उसे निशाना बनाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान एनएच पर एक बार भी कसमार पुलिस की गश्ती टीम नहीं पहुंची और चोर आराम से मशीन लेकर फरार हो गए।

Share This Article