Deoghar : देवघर जिले के करों थाना इलाके में शनिवार की देर रात चोरों ने एक के बाद एक तीन दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने एक चप्पल की दुकान, सब्जी दुकान और मुर्गा दुकान में हाथ साफ किया।
इस संबंध में पीड़ित दुकानदारों ने करों थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
फल, सब्जी चप्पल और मुर्गे की भी चोरी
चप्पल दुकानदार Manoranjan Kumar Dey ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से लगभग 30 हजार रुपये नकद और 10 हजार रुपये मूल्य के चप्पल-जूते उड़ा लिए। वहीं, फल-सब्जी विक्रेता Bhola Mandal ने शिकायत में कहा कि उनकी दुकान से चोरों ने 3500 रुपये का Computer कांटा, 2 हजार रुपये का लहसुन और 2 हजार रुपये मूल्य के फल चुरा लिए।
मुर्गा दुकान के मालिक Mihir Rajwar ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से 5500 रुपये नकद और 5 किलो मुर्गा की चोरी कर ली।
तीनों दुकानदारों की शिकायत पर करों थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। Police का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी।