साहिबगंज: प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बोरना पहाड़ स्कूल (Borna Pahar School) में बीती रात चोरी होने का मामला सामने आया।
चोरी का पता अगले दिन सुबह लगा जब स्कूल संचालन (School Management) के लिए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कांत झा विद्यालय पहुंचे।
उन्होंने पहुंचते ही विद्यालय वर्ग कक्ष का ताला टुटा पाया।
इसी के साथ वर्ग कक्ष में बिजली का सारा वायरिंग का तार, बिजली का स्विच बोर्ड (Electrical Switch Board) व पंखा गायब है।
अज्ञात चोरो नो दिया घटना को अंजाम
घटना की सूचना उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को दी।
समिति के अध्यक्ष ने स्कूल पहुंचकर देखा तो बिजली से संबंधित सारा सामान गायब था।
इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने BEO व संकुल साधन सेवी को भी सूचना दे दी है।
इधर आशंका लगाया जा रहा है कि आस पास के अज्ञात चोरों घटना को अंजाम दिया गया