धनबाद : बंद घर का ताला तोड़कर रविवार को चोर ₹500000 के जेवर ले उड़े। (Roberry Case) चोरों ने इस घटना को धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरकुंडा में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. पतितपावन देवघरिया (Dr. Patitpawan Deogharia) के घर में अंजाम दिया। डॉक्टर ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
डॉ. देवघरिया (Dr. Deogharia) ने बताया कि चोर सोने का एक जोड़ा झुमका, हार, चार जोड़ी कानबाली, तीन चेन, दो अंगूठी, एक लॉकेट, तीन नाक की कुंडलिया समेत अन्य जेवरात ले गए हैं।
थाना के प्रभारी SI दीपक सोरेन (SI Deepak Soren) ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे।