बाघमारा (धनबाद) : बीती रात चोरों (Thieves) ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लगभग 20 लाख के जेवरात ले उड़े। घटना कतरास थाना क्षेत्र में कोलडंप कॉलोनी का है।
जहां एक BCCL Personnel के बंद घर में बीती रात चोरों ने दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर घर के आलमीरा में रखे जेवरात और पांच हजार रुपये की चोरी कर ली।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई
भुक्तभोगी पवन देवी ने बताया कि कल उनकी बहू शादी समारोह (Wedding Ceremony) में शामिल होने के लिये मायके गयी. वहीं मैं कुछ दूरी पर रह रही अपनी बेटी के घर ही रूक गयी।
जब आज अपने घर वापस लौटी तब जाकर घटना का पता चला। फिलहाल पुलिस मामले (Police) की जांच में जुट गई है।