Warrant Issued against Baba Ramdev and Acharya Balakrishna : केरल की एक अदालत ने योगगुरु Baba Ramdev के खिलाफ गैर-जमानती Warrant जारी किया है। रामदेव के अलावा पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष Acharya Balkrishna खिलाफ भी वारंट जारी किया है। पलक्कड़ जिले की Court दोनों के ही खिलाफ यह वारंट उनकी गैरहाजिरी के कारण जारी किया है।
आपको बता दें कि वे केरल के Drug Inspector द्वारा दिव्य Pharmacy के खिलाफ दायर किए गए आपराधिक मामले में पेश नहीं हुए थे। यह मामला दिव्य फार्मेसी द्वारा कथित रूप से भ्रामक चिकित्सा विज्ञापन प्रसारित करने से जुड़ा है, जिस पर Kerala Drug Inspector ने कार्रवाई की है।
कोर्ट ने इन दोनों के खिलाफ 15 फरवरी को पेश होने के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया है। इससे पहले कोर्ट ने 1 फरवरी को इन आरोपियों के खिलाफ जमानत योग्य वारंट जारी किया था, ताकि वे कोर्ट में पेश हो सकें। बता दें कि योग गुरु बाबा रामदेव और Patanjali Ayurved Limited पर कई मामले रहे हैं। इनमें भ्रामक विज्ञापन, अवमानना और Trademark उल्लंघन जैसे मामले शामिल हैं।
इन मामलों में Supreme Court ने बाबा रामदेव और पतंजलि को राहत दे चुकी है। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर वे फिर से कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हैं, तो उन्हें सजा हो सकती है।पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की माफी स्वीकार कर ली थी।
इस मामले में मानहानि का Case बंद कर दिया गया था।पतंजलि के कपूर वाले उत्पादों को बेचने पर रोक लगाने के लिए Bombay High Court ने पतंजलि पर चार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। Covid-19 ठीक करने का दावा करने और Modern Medicine को बेकार कहने के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव पर आरोप लगाए थे।