19 साल की इस खिलाड़ी ने अपने नाम किया US Open का खिताब, लगातार 12वां ….

न्यूयॉर्क (New York) के आर्थर एशे स्टेडियम (Arthur Ashe Stadium) में खेले गए मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त गॉफ को दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका को हराने में जरा भी मुश्किल नहीं हुई।

News Aroma Media
2 Min Read

US Open:  अमेरिका की 19 साल की कोको गॉफ ने US Open के महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने फाइनल में बेलारूस की अरीना सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से हरा दिया। लगातार 12वां मैच भी जीता।

न्यूयॉर्क (New York) के आर्थर एशे स्टेडियम (Arthur Ashe Stadium) में खेले गए मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त गॉफ को दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका को हराने में जरा भी मुश्किल नहीं हुई।

28,143 दर्शकों की मौजूदगी

आर्थर एशे स्टेडियम (Arthur Ashe Stadium) में 28,143 दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए मुकाबले की शुरुआत गॉफ के लिए अच्छी नहीं रही। पहला सेट उन्होंने 2-6 से गंवा दिया। तब दर्शक सबालेंका को चीयर करते दिखे।

हालांकि, दूसरे सेट से गेम पलट गया। गॉफ ने जैसे ही 6-3 से दूसरा सेट अपने नाम किया, वह होम क्राउड के लिए पसंदीदा बनती गईं। तीसरे सेट में एक वक्त गॉफ 4-0 से आगे चल रही थीं।

इस तरह किताब को किया अपने नाम

इसके बाद सबालेंका को फैंस की तरफ इशारा कर उन्हें चीयर करने की अपील भी करते देखा गया। सबालेंका ने मेडिकल टाइम आउट लिया, ताकि वह अपने बाएं पैर को मसाज दे सकें। इस दौरान गॉफ को रिलैक्स करने का भी समय मिला।

- Advertisement -
sikkim-ad

मैच दोबारा शुरू हुआ और स्कोल 4-2 हो गया। इसके बाद गॉफ ने लगातार दो गेम जीते और 6-2 से तीसरा सेट जीतकर मैच अपने नाम किया।

Share This Article