मनी मेकिंग मशीन है यह ‘एशिया डॉल’ मॉडल, नेम-फेम जो हो, मगर माता पिता को नही कर पाई खुश

News Aroma Media
2 Min Read

Iamasiadoll : वियतनामी मूल की एक Model लोगों के बीच ‘एशिया डॉल’ (‘Asia Doll’) नाम से Popular है। एशिया डॉल को इंस्टा पर @iamasiadoll लगभग साढ़े तीन लाख लोग फॉलो करते हैं।

Model Onlyfans के साथ-साथ अपने टिकटॉक और इंस्टा अकाउंट (Tiktok and Insta Account) पर अक्सर बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज (Bold Pictures and Videos) शेयर करती रहती है। इससे वह छह फिगर यानी लाखों में पैसे कमा रही है।

मनी मेकिंग मशीन है यह 'एशिया डॉल' मॉडल, नेम-फेम जो हो, मगर माता पिता को नही कर पाई खुश-This 'Asia Doll' model is a money making machine, whatever the name-fame, but could not please the parents

माता-पिता नही हैं खुश

Social Media  पर उसके हजारों चाहने वाले हैं, लेकिन इन सब के बावजूद उसका परिवार खुश नहीं है।

बल्कि घरवालों ने महिला से यह कहकर किनारा कर लिया है कि वह उसके पैसों से खुश नहीं हैं। क्योंकि, वह जिस काम में है वह उन्हें पसंद नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मनी मेकिंग मशीन है यह 'एशिया डॉल' मॉडल, नेम-फेम जो हो, मगर माता पिता को नही कर पाई खुश-This 'Asia Doll' model is a money making machine, whatever the name-fame, but could not please the parents

वह 9 से 5 की नौकरी के लिए नहीं बनी मॉडल

महिला कॉमर्स एंड मार्केटिंग (Mahila Commerce & Marketing) में ग्रेजुएट है और अब कनाडा में रहती है। महिला का कहना है कि उसने पढ़ाई के साथ-साथ स्ट्रिपिंग का काम किया, जिससे उसने खूब पैसे बनाए।

महिला का कहना है कि Graduation की डिग्री हासिल करने के बाद उसे लगा कि वह 9 से 5 की नौकरी के लिए नहीं बनी है। इसके बाद उसने स्ट्रिपिंग (Stripping) जारी रखी और इस काम को तीन शिफ्ट में करना शुरू कर दिया।

हालांकि, कोरोनाकाल में जब क्लब में गैदरिंग बैन हुई, तब महिला ने सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाना शुरू किया।

मनी मेकिंग मशीन है यह 'एशिया डॉल' मॉडल, नेम-फेम जो हो, मगर माता पिता को नही कर पाई खुश-This 'Asia Doll' model is a money making machine, whatever the name-fame, but could not please the parents

लाखों में कमाती है मॉडल

एशिया डॉल (Asia Doll) ने कहा, यही उनकी जिंदगी में बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इसके बाद वे एडल्ट वेबसाइट ओनलीफैन्स (Adult Website Onlyfans) से जुड़ गई। उनका दावा है कि वे यहां छह फिगर में पैसा बना रही हैं।

Share This Article