नई दिल्ली: बैंकों (Bank) के विलय होने के कारण एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
जी हां लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) और डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (DBS Bank India Limited) के ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है।
इन दोनों बैंकों के विलय होने से बैंक की शाखाओं के मौजूदा IFSC 28 फरवरी तक ही काम करेंगे। 1 मार्च 2022 से नए IFSC लागू होंगे।
ऐसे में इस बैंक के ग्राहक 28 फरवरी 2022 तक नए IFSC अपडेट कर लें ताकि उनकी बैंकिंग गतिविधियां में किसी तरह की समस्या न हो।
डीबीआईएल द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ग्राहकों को एक मार्च, 2022 से NEFT/RTGS/IMPS के माध्यम से पैसे लेनदेन के लिए नए डीबीएस आईएफएससी कोड का उपयोग करना होगा। इसके बाद ही वह ट्रांजेक्शन से जुड़े अपने कामों को पूरा कर सकेंगे।
ग्राहकों को नए चेकबुक उपलब्ध करा रहा बैंक
28 फरवरी, 2022 से पहले सभी मौजूदा चेक को नए चेक से बदलना के लिए कहा गया था। इस तारीख के बाद पुराने एमआईसीआर कोड वाले चेक अमान्य करार दे दिए जाएंगे।
बैंक नए चेकबुक को नए MICR कोड के साथ एक नवंबर 2021 से ही लोगों को दे रहा है।
ताकी वह अंतिम समय में बिना वजह परेशान न हो। अगर आपका भी खाता इस बैंक में है तो आप जल्द ही अपना चेकबुक बदल लें।
नया IFSC कोड और MICR इस तरह करें चेक
-बैंक का नया IFSC कोड और MICR कोड चेक करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
-सबसे पहले आप https://www.lvbank.com/view-new-ifsc-details.aspx की वेबसाइट पर क्लिक करें।
-यहां आप अपनी स्टेट और शहर का चुनाव करें।
-इसके बाद आपको अपने बैंक शाखा की IFSC कोड और MICR कोड की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
-लक्ष्मी विलास बैंक का डीबीएस बैंक को साल 2020 के 27 नवंबर को विलय कर दिया गया था।
-नई चेक बुक (नए एमआईसीआर कोड के साथ) 1 नवंबर 2021 से उपलब्ध हैं।
-ग्राहक अपनी शाखा में जाकर, 1860 267 4567 पर कॉल करके या इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नई चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं।