इस BJP नेता ने लव जिहाद और घुसपैठियों की खूब की चर्चा, आप भी…

चौधरी ने कहा कि जिस तरह दंगल फिल्म में पहलवान बेटियां गाना गाती हैं कि सेहत के लिए ये तो हानिकारक है, उसी तरह नीतीश कुमार बिहार की सेहत के लिए हानिकारक हैं

News Aroma Media
2 Min Read

पटना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नजर अगले चुनाव को लेकर सीमांचल पर है। इसी दौरान BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary) दो दिवसीय सीमांचल दौरे पर पहुंचे और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।

मुस्लिम बहुल सीमांचल के अररिया में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जहां लव जेहाद (Love Jihad) का और घुसपैठियों की चर्चा की वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और कांग्रेस (Congress) के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी निशाना साधा।

इस BJP नेता ने लव जिहाद और घुसपैठियों की खूब की चर्चा, आप भी… This BJP leader talked a lot about love jihad and infiltrators, you too…

50 साल का है और राजनीतिक बुद्धि नहीं

सम्राट चौधरी शुक्रवार की शाम अररिया में Rahul Gandhi को राजनीतिक का बच्चा बताते हुए कहा कि आजकल राहुल गांधी आतंकी ओसामा बिन लादेन की तरह दाढ़ी बढ़ाकर Modi Ji की तरह देश का प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि पहले दाढ़ी तो पूरा पक जाए तब न कोई उपाय होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि हम लोग राहुल गांधी को राजनीतिक रूप से 50 साल एक बच्चा मानते हैं।

जो आदमी 50 साल का हो और उन्हें राजनीतिक बुद्धि नहीं हो तो उससे ज्यादा क्या कहा जा सकता है।इस BJP नेता ने लव जिहाद और घुसपैठियों की खूब की चर्चा, आप भी… This BJP leader talked a lot about love jihad and infiltrators, you too…

PM के ताज के दिवास्वपन ने कर रखा उन्हें परेशान

इधर, चौधरी ने नीतीश कुमार को बुजुर्ग बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ याद नहीं रहता।

विपक्ष में PM का उम्मीदवार कौन होगा यह तय नहीं हो पा रहा है।

उनका हाल गजनी (Ghajini) फिल्म के आमिर खान (Aamir Khan) के किरदार जैसा हो गया है। PM के ताज के दिवास्वपन ने उन्हें परेशान कर रखा है।

चौधरी ने कहा कि जिस तरह दंगल फिल्म में पहलवान बेटियां गाना गाती हैं कि सेहत के लिए ये तो हानिकारक है, उसी तरह नीतीश कुमार बिहार की सेहत के लिए हानिकारक हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में BJP की सरकार बनने पर लव जेहाद के मामले की जांच व कार्रवाई होगी।

गौ हत्या बंद करना BJP का पहला धर्म है। BJP की सरकार किसी को भी गड़बड़ करने की अनुमति नहीं देगी।

TAGGED:
Share This Article