दूसरों को हंसाते-हंसाते करोड़ों कमाल लिये इस कॉमेडियन ने, आप ही जानिए…

News Aroma Media
3 Min Read

मुंबई : हाल ही में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपना 39वां जन्मदिन मनाया। भारती का जन्म 3 जुलाई 1984 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। भारती 1 दशक से भी अधिक समय से मनोरंजन जगत में हैं।

वह 2012 में टेलीविजन शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) में भी नजर आ चुकी हैं। उन्हें सबसे ज्यादा ख्याति उनके ‘लाली’ के किरदार से मिली थी।

दूसरों को हंसाते-हंसाते करोड़ों कमाल लिये इस कॉमेडियन ने, आप ही जानिए…-This comedian did crores of wonders by making others laugh, you only know…

देश के सबसे अमीर कॉमेडियन्स में से एक हैं भारती

उनके जन्मदिन के मौके पर आज जानेंगे कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाकर उन्होने अब तक कितनी संपत्ति जुटा ली है। जानकारी के मुताबिक, भारती सिंह की नेटवर्थ 23 करोड़ रुपये है।

वह देश के सबसे अमीर कॉमेडियन्स (Rich Comedians) में से एक हैं। भारती सिंह की हर महीने करीब 25 लाख रुपये की आमदनी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी के अनुसार, वह हर साल 3 करोड़ रुपये कमाती हैं। भारती सिंह के टेलीविजन करियर की शुरुआत 2008 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (The Great Indian Laughter Challenge) से हुई थी।

दूसरों को हंसाते-हंसाते करोड़ों कमाल लिये इस कॉमेडियन ने, आप ही जानिए…-This comedian did crores of wonders by making others laugh, you only know…

10 साल के अंदर कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते हुए शीर्ष पर पहुंच गईं भारती

वह इस Show में अतिंम चार में जगह बनाने में सफल रही थीं। इसके बाद 2009 से 2010 तक Comedy Circus के 4 अलग-अलग संस्करणों में भी वह प्रतिभागी के तौर पर शामिल हुईं।

वह डांस रियल्टी ‘शो झलक दिखला जा’ (Show Jhalak Dikhhla Jaa) में भी नजर आईं। उन्हें पहली फिल्म 2011 में मिली। यह एक पंजाबी फिल्म थी जिसका नाम एक नूर था। इससे पहले 2010 में उन्हें एक अदालत नाम के टीवी सीरियल में काम मिल चुका था।

महज 10 साल के अंदर भारती सिंह कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते हुए शीर्ष पर पहुंच गईं। भारत के पति का नाम हर्ष लिंबाचिया है जो खुद भी एक Writer हैं और Comedy Circus, Comedy Nights जैसे कई फेमस शो के लिए स्क्रीनराइटिंग कर चुके हैं। मलंग फिल्म का Title Track भी हर्ष ने ही लिखा है।

दूसरों को हंसाते-हंसाते करोड़ों कमाल लिये इस कॉमेडियन ने, आप ही जानिए…-This comedian did crores of wonders by making others laugh, you only know…

गरीबी में गुजरा भारती का बचपन

भारती सिंह (Bharti Singh) का एक बेटा है जिसका नाम लक्ष है।भारती के सिर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया था। वह 2 साल की थीं जब उनके पिता का निधन हो गया था।

इसके बाद उनकी मां ने अपनी तीन बेटियों का पालन-पोषण किया। भारती 3 बहनों में सबसे छोटी हैं। भारती का बचपन गरीबी में गुजरा लेकिन उन्होंने इसे बदलने की ठानी और मुंबई आ गईं। यहां उन्होंने अपने दम पर अपनी किस्मत को चमकाया और आज शीर्ष के कॉमेडियंस (Comedians) में उनका नाम शामिल हैं।

Share This Article