धनबाद : कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बने धनबाद अंचल के झारूडीह स्थित अशोका अपार्टमेंट को 12 घंटे के अंदर सील कर उसकी बैरिकेटिंग करने का निर्देश उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने इंसीडेंट कमांडर सह सीओ धनबाद प्रशांत कुमार लायक को दिया है।
हॉटस्पॉट को संबंधित इंसीडेंट कमांडर 12 घंटे के अंदर पूरी तरह से सील कर वहां बैरिकेटिंग करेंगे।
एपी सेंटर को चिह्न्ति करते हुए 50 से 100 मीटर का रेडियस मानते हुए सील किया जाएगा।
विशेष परिस्थिति में यदि आवश्यक वस्तुएं बाधित होंगी तो 50 मीटर से कम रेडियस को सील किया जाएगा।
हॉटस्पॉट 14 दिनों के लिए मान्य होगा और वहां पर आवागमन निषेध रहेगा।
विशेष परिस्थिति में इंसीडेंट कमांडर आवागमन की अनुमति दे सकते हैं। होम डिलीवरी के माध्यम से सामग्री की आपूर्ति करने की अनुमति रहेगी।