जमीन घोटाले के कई राज खोलती है यह डायरी, कर्मचारी भानु प्रताप के घर से…

बताया जा रहा है कि वॉल्यूम नंबर-6 में अंचल के खाता नंबर-134 से 153 की जमीन के मूल दस्तावेज हैं। जमीन के दस्तावेज में कई लोगों का नाम मिटा कर दूसरे लोगों का नाम लिखे जाने का मामला पकड़ में आया है

News Desk
2 Min Read

रांची: आर्मी लैंड (Army Land) सहित अन्य जमीन घोटालों से जुड़े मामलों की जांच कर रही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम को को बड़गााईं अंचल के कर्मचारी भानु प्रताप (Bhanu Pratap) के घर छापामारी के दौरान एक डायरी मिली थी।

अब यह बात उभर कर सामने आ रही है कि इस डायरी में जमीन घोटालों (Land Scams) से जुड़े पैसों के लेनदेन का हिसाब और पैसे देने वालों के नाम तक दर्ज हैं।

पैसा रजिस्टर-2 में बदलाव कर संबंधित लोगों का नाम जोड़ने के लिए लिया है।

जमीन के कई दस्तावेज मिले थे

विदित है कि ED की टीम ने 13 अप्रैल को छवि रंजन (Chhavi Ranjan) सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर रेड मारी थी। रेड (Raid) में कर्मचारी भानु प्रताप घर से जमीन के दस्तावेज सहित डायरी और नकद 3.97 लाख मिले थे।

कर्मचारी के घर से बड़गाईं अंचल की जमीन से संबंधित वॉल्यूम नंबर-6, वॉल्यूम नंबर-7, वॉल्यूम नंबर-8, नया बड़गाईं, पुराना बड़गांव के दस्तावेज, जिला भू-अर्जन कार्यालय (District Land Acquisition Office) सहित अन्य दस्तावेज शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया जा रहा है कि वॉल्यूम नंबर-6 में अंचल के खाता नंबर-134 से 153 की जमीन के मूल दस्तावेज हैं। जमीन के दस्तावेज में कई लोगों का नाम मिटा कर दूसरे लोगों का नाम लिखे जाने का मामला पकड़ में आया है।

TAGGED:
Share This Article