Latest NewsUncategorizedहाइवे पर कार के अंदर चल रहा था ये 'गंदा काम', महिला...

हाइवे पर कार के अंदर चल रहा था ये ‘गंदा काम’, महिला समेत 6 गिरफ्तार

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Dirty Work Inside The Car: UP के Ambedkarnagar जिले में पुलिस ने कार के अंदर अनैतिक काम (Immoral Acts Inside the Car) करने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसमें एक महिला और 6 पुरुष शामिल हैं। ये सभी हाइवे पर कार के अंदर आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे। महिला सिपाहियों की मदद से कार में पुरुषों के साथ मौजूद इकलौती महिला को बाहर निकाला।

पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तर कर लिया गया है। पता चला है कि कार में एक बैंककर्मी भी था। गौरतलब है कि अंबेडकरनगर में हाइवे पर कार में आपत्तिजनक हालत (Objectionable condition) में अश्लील हरकत करने के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें आठ पुरुष और दो महिलाएं समेत कुल दस लोग शामिल हैं।

पहली घटना 21 सितंबर देर रात बसखारी थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने एक कार में छह पुरुष और एक महिला को कार में अश्लील हरकत करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था।

जबकि, दूसरी घटना 24 सितंबर की थाना बेवाना की है, जब पुलिस ने रात में चेकिंग के दौरान एक कार में एक महिला और दो पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। फिलहाल, दोनों ही मामलों ने पुलिस ने देहव्यापार की धाराओं में गिरफ्तार सभी दस आरोपियों को जेल भेज दिया है।

बता दें 21 सितंबर को Ambedkarnagar के थाना बसखारी की पुलिस रात में गश्त कर रही थी। इसी दौरान आजमगढ़ हाइवे पर खड़ी एक कार संदिग्ध अवस्था में नजर आई। शीशे से गाड़ी के अंदर देखने पर उसमें सवार लोग गलत हरकत करते नजर आए जिसमें छह पुरुष एक महिला सवार थी।

दो पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए

पुलिस को देख उनके होश उड़ गए जिसके बाद महिला पुलिसकर्मियों की मदद से कार से महिला को बाहर निकाला गया। कार में बैठे सभी छह पुरुषों को भी एक-एक कर कार से उतारा गया। पूछताछ के बाद इन सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। तलाशी के दौरान गाड़ी से दस कंडोम, 1710 रुपए नगद, सात मोबाइल बरामद हुए हैं। गाड़ी में एक पार्टी का झंडा भी लगा हुआ था। इस गाड़ी को सीज कर दिया गया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

वहीं 24 सितंबर को थाना बेवाना पुलिस ने देर रात जनपद के बॉर्डर बैरियर (Border Barrier) पर चेकिंग के दौरान एक कार को रोका तो उसमें एक महिला और दो पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए।

पूछताछ के बाद पुलिस ने कार सवार तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया। पुरुषों ने बताया कि वह लखनऊ के रहने वाले हैं। कार से तीन पैकेट Condom , 2600 रुपए नगद, 4 मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार इन तीनों आरोपियों को भी जेल भेज दिया है।

spot_img

Latest articles

लालू से आठ महीने बाद दिल्ली में मिले तेज प्रताप यादव, कोर्ट में तेजस्वी से भी सामना हुआ, लेकिन कोई बात नहीं हुई

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी...

करोड़ों साल की भूगर्भीय हलचल का साक्ष्य छुपा है झारखंड की चट्टानों में : डॉ नीतीश प्रियदर्शी

रांची : झारखंड की चट्टानों में करोड़ों वर्षों में हुई भूगर्भीय हलचल का साक्ष्य...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया अशोक लेलैंड के वाहन संयंत्र का उद्घाटन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन के लिए...

खबरें और भी हैं...

करोड़ों साल की भूगर्भीय हलचल का साक्ष्य छुपा है झारखंड की चट्टानों में : डॉ नीतीश प्रियदर्शी

रांची : झारखंड की चट्टानों में करोड़ों वर्षों में हुई भूगर्भीय हलचल का साक्ष्य...