बोकारो: बोकारो जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर शून्य हो गई। गुरुवार को पिछले पांच दिनों से इलाजरत एकमात्र कोरोना पॉजिटिव भी गुरुवार को स्वस्थ हो गया और एक भी नया संक्रमित मरीज नहीं मिला।
इसके साथ ही यहां कोरोना के एक्टिव केस शून्य हो गए। इसके पहले 18 अगस्त को भी एकमात्र मरीज के स्वस्थ होने के बाद बोकारो कोरोनामुक्त हुआ था।
यह चौथी बार है जब बोकारो कोरोनामुक्त हुआ है। 18 अगस्त से पहले पिछले साल मई-जून महीने में दो बार ऐसा सुखद संयोग बना था। दूसरी तरफ, गुरुवार को कुल 4939 लोगों के सैंपल कोरोना की जांच के लिए इकट्ठा किए गए।
शुक्रवार को 14 सेंटरों पर 3440 लोगों को लगेगा टीका
शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंडों सहित अलग-अलग क्षेत्रों में कोविशील्ड की 13 और कोवैक्सीन की एक सेशन साइट सहित कुल 14 सेशन साइटों पर टीकाकरण किया जाएगा।
18 से 44 वर्ष आयुवर्ग एवं 45 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. जीतेंद्र कुमार सिंह के अनुसार लगभग 3440 नागरिकों का टीकाकरण हेतु लक्ष्य रखा गया है।
वहीं, गुरुवार को जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित पुस्तकालय मैदान, बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न गैर सरकारी स्कूलों एवं अन्य स्थानों में कुल 8710 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। इनमें 131 वरिष्ठ नागरिक एवं 958 लोग 45+ उम्र के शामिल रहे।