नर्मदा नदी को पैदल ही पार कर लेती हैं ये बुजुर्ग महिला!, वायरल वीडियो की सच्चाई अब आयी सामने

तिलवारा (Tilwara) से नर्मदा परिक्रमा पथ (Narmada Parikrama Path) पर आगे की ओर रवाना होते समय 51 वर्षीय ज्योति रघुवंशी (Jyoti Raghuvanshi) ने बताया कि वह बिलकुल साधारण आम इंसान

News Desk
4 Min Read

जबलपुर : MP के जबलपुर (Jabalpur) में आजकल कुछ दिनों से नर्मदा तट (Narmada Coast) पर परिक्रमावासी (Orbiter) एक बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है।

ग्रामीणों ने इस बुजुर्ग महिला को मां नर्मदा की विशेष कृपा पात्र होने की संज्ञा देकर यह हवा उड़ा दी है। कहा जा रहा है कि वे जब नर्मदा स्नान (Narmada Bath) करती हैं तो उनका शरीर नर्मदा जल से गीला नहीं होता।

नर्मदा नदी को पैदल ही पार कर लेती हैं ये बुजुर्ग महिला!, वायरल वीडियो की सच्चाई अब आयी सामने- This elderly woman crosses the Narmada river on foot! The truth of the viral video has now come to the fore.

वैज्ञानिक दृष्टि से इन दावों को स्वीकार कर पाना मुश्किल

दूसरा यह भी चर्चा फैला दी गई है कि वह पानी पर चलकर नर्मदा नदी (Narmada River) को पैदल ही पार कर लेती हैं। अब इन बातों में कितनी सच्चाई है इसके दावे भी अपने-अपने स्तर पर किए जा रहे हैं।

वैज्ञानिक दृष्टि (Scientific Approach) से इन दावों को स्वीकार कर पाना मुश्किल है। हालांकि आजकल धार्मिक आस्था (Religious Belief) के नाम पर किसी भी चीज की चर्चा फैलाकर रातों रात ऐसी बातों को फैलाना आम बात हो गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

नर्मदा नदी को पैदल ही पार कर लेती हैं ये बुजुर्ग महिला!, वायरल वीडियो की सच्चाई अब आयी सामने- This elderly woman crosses the Narmada river on foot! The truth of the viral video has now come to the fore.

नर्मदा परिक्रमा पर निकली हैं महिला

बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) के बारे में यह कहा जा रहा है कि वह होशंगाबाद के पास पिपरिया (Pipariya) के समीप ग्राम कल्लू खापा की रहने वाली है। उनका नाम श्रीमती Jyoti Raghuvanshi है, महिला के पति का स्वर्गवास हो चुका है।

वे अकेले ही नर्मदा परिक्रमा पर निकली हैं। जबलपुर जिले (Jabalpur District) की सीमा में प्रवेश कर वे बेलखेड़ा से होते हुए तिलवारा पहुंची थी।

शनिवार को दिनभर तिलवारा में रहने के दौरान सैकड़ों हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उनके दर्शन के लिए एकत्रित हो गए थे। दिनभर उनको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं और चमत्कार (Discussions and Miracles) के दावे चलते रहे हैं।

नर्मदा नदी को पैदल ही पार कर लेती हैं ये बुजुर्ग महिला!, वायरल वीडियो की सच्चाई अब आयी सामने- This elderly woman crosses the Narmada river on foot! The truth of the viral video has now come to the fore.

तिलवारा थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने ये बताया

इसको लेकर जो Video सोशल मीडिया में इस समय वायरल हो रहा है, इस Video में कितनी सच्चाई है बीते दिनों जब महिला तिलवारा (Tilwara) क्षेत्र में पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग यहां एकत्रित होने लगे।

तिलवारा थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि Elderly Woman से जुड़ी बातों को लेकर बड़ी संख्या में लोग उनके दर्शन के लिए एकत्रित हो रहे थे। अव्यवस्था (Chaos) ना हो इसलिए पुलिस ने मोर्चा संभाला था।

महिला ने खुद बताई सच्चाई

इस पूरे मामले को लेकर महिला ने खुद ही बताया कि यह कोई चमत्कार नहीं है, यह जानकारी भी सामने आ रही है कि बुजुर्ग महिला की उसके ही बेटे ने गुमशुदगी (Missing) की शिकायत पिपरिया थाने (Pipariya Police Station) में दर्ज कराई थी।

गुमशुदगी की रिपोर्ट में लिखवाया गया है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है और पिछले लंबे समय से घर से गायब है। शिकायत होशंगाबाद जिले (Hoshangabad District) के पिपरिया रोड थाने में 11 मई 2022 को दर्ज कराई गई थी।

रिपोर्ट के अनुसार महिला 9 मई 2022 को दिन में 12।30 बजे अपने घर से बिना बताए घर से गायब है। रिपोर्ट में यह भी दर्शाया गया है कि यह महिला पिछले 5 सालों से मानसिक बीमारी से गुजर रही है।

मेरे पास नहीं है कोई चमत्कारी शक्ति, शरारती तत्वों ने फैलाई खबर- ज्योति रघुवंशी

तिलवारा (Tilwara) से नर्मदा परिक्रमा पथ (Narmada Parikrama Path) पर आगे की ओर रवाना होते समय 51 वर्षीय ज्योति रघुवंशी (Jyoti Raghuvanshi) ने बताया कि वह बिलकुल साधारण आम इंसान हैं।

ना तो उनके पास कोई चमत्कारिक शक्ति (Miracle Power) है और ना ही उन्हें कोई सिद्धियां प्राप्त हैं। यह कुछ शरारती तत्वों द्वारा खबर फैलाई गई है।

Share This Article