गुमला: चैनपुर थाना (Chainpur Police Station) क्षेत्र के मड़ईकोना गांव 3 वर्षों से सामाजिक बहिष्कार (Social Exclusion) का दंश झेल रहे एक परिवार को ग्रामीणों ने फिर से समाज में मिला लिया।
जानकारी के अनुसार मड़ईकोना (Madaikona) निवासी बसंत तिर्की सहित सभी 6 सदस्यों को लगभग 3 वर्ष पूर्व पंचायत की बात नहीं मानने पर सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया था।
3 वर्ष बाद बसंत ने 16 जून को चैनपुर थाना परिसर (Chainpur Thana) में थाना दिवस के मौके पर अपनी पीड़ा बयान की।
जनप्रतिनिधियों का सही राह दिखाने के लिए आभार
इसके उपरांत जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने अगुवाई करते हुए मुखिया शोभा देवी, उप मुखिया तेरेसा लकड़ा, वार्ड सदस्य रश्मि भारती एवं JSLPS के सदस्यों के सहयोग से Madaikona गांव में ग्रामीणों संग एक बैठक कर उन्हें समझा-बुझाकर बसंत तिर्की एवं उसके परिवार को वापस समाज में शामिल कराया।
Basant Tirkey ने भी ग्रामीणों से माफी मांगते हुए कहा कि वे गांव समाज से मिलकर चलेंगे एवं सभी के सहमति के अनुसार ही कार्य करेंगे। ग्रामीणों ने भी जिला परिषद सदस मेरी लकड़ा सहित सभी जनप्रतिनिधियों का सही राह दिखाने के लिए आभार जताया।