Latisha Jones : पैसे कमाने के लाखों जरिए होते हैं। इसी में कुछ लोग इस तरह के काम करते हैं जिसका यकीन कर पाना मुश्किल (Difficult) हो जाता है।
कई बार तो पैसा कमाने के चक्कर में लोग अजीबो-गरीब (Kinda Weird) काम करने लगते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपना थूक बेचकर पैसा कमा रही है।
ये लड़की बोतल में अपना थूक भरकर (Spitting) बेच रही है और महीने के 41 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर रही है।
थूक बेचकर उतारा कर्जा
लड़की का नाम लतीशा जोन्स (Latisha Jones) है। लतीशा को डॉक्टर बनना था इसलिए उसने अपना एडमीशन बायो मेडिकल सांइस (Bio Medical Science) के कोर्स में करा लिया।
फिस देने के लिए वह पार्ट टाइम जॉब (Part Time Jobs) भी करने लगी। बाद में लड़की ने कमाई का ऐसा तरीका निकाला जिससे अब वह मालामाल हो गई।
Mirror UK की रिपोर्ट के अनुसार, लतीशा ने अपने थूक को बेचकर खुद के ऊपर चढ़े 11 लाख रुपए का कर्जा चुका दिया और इस कमाई से उसने अपने लिए एक नया फ्लैट (New Flat) भी खरीदा है। लतीशा अभी 22 साल की हैं।
मेडिकल की पढ़ाई और नौकरी छोड़ ढूंढ़ा कमाई का नया तरीका
लतीशा को जब पता चला कि लोग उनके कटे नाखून (Nails), थूक और हफ्तेभर पुरानी चादर के लिए 300 से लेकर 1500 पाउंड (31 हजार-1.5 लाख रुपए) तक देने को तैयार हैं।
बस इसी को देखते हुए लतीशा ने पैसा बनाने का यह नया तरीका अपनाया। अब वह मेडिकल (Medical) की पढ़ाई और नौकरी छोड़कर फुलटाइम थूकने का काम करती हैं।
लतीशा ने नौकरी छोड़ने के बाद Content Sharing Site ओनली फैन्स ज्वाइन कर लिया और उसपर अपने फोटो और वीडियो बेचती हैं।
पहली बार ऐसे बेचा थूक, मिला 300 पाउंड
लतीशा ने बताया कि ये सब एकदम से शुरू हुआ। जब मैं इंग्लैंड (England) के मैंचेस्टर में मेडिकल की पढ़ाई के लिए आई तब मैंने एक सुपरमार्केट (Supermarket) में काम करना शुरू किया। इसके बाद मैंने एक वेबसाइट ज्वाइन कर ली। फिर उस पर लोगों के अजीबोगरीब रिक्वेस्ट (Strange Request) आने लगे।
अख दिन एक शख्स ने मुझसे मेरे थूक की मांग की। पहली बार में तो यह मुझे मजाक लगा लेकिन इसके लिए वह पैसे दे रहा था। तब मैंने उस वक्त जितना सोच सकती थी उतना यानी कि 300 Pound मांगा।
शख्स ने मुझसे Bank Details लेकर थूक की बोतल के बदले मेरे अकाउंट में पैसे डाल दिए। तब मुझे यकीन हुआ कि ये तो बहुत ही आसान है।
लोगों ने किए अजीबो गरीब डिमांड
लतीशा ने आगे बताया कि एक शख्स ने मुझसे मेरी चादर मांगी जिस पर मैं एक हफ्ते तक सोई हुई हूं। एक ने जिम (Gym) में भीगे पसीने वाले कपड़े मांगे। कई लोगों ने नहाने के बाद का पानी भी मांगा।
कुछ लोगों ने ब्रश करने के बाद के थूक की भी मांग किया है। लतीशा आराम से पूरे दिन में थूक बेचकर 30 हजार रुपए कमा लेती हैं। अभी तक उसने सबसे महंगा थूक 1.5 लाख रुपए में बेचा है।