रांची: Jharkhand के हेल्थ मिनिस्टर (Health Minister) बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) से जुड़े अश्लील वीडियो के मामले में रह-रह कर नई-नई बातें सामने आ रही हैं।
अब रांची की एक युवती आरुषि वंदना ने इस मामले को लेकर हटिया के DSP राजा मित्रा को आवेदन दिया है। उसने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।
बताया जाता है कि हटिया DSP ने आवेदन को जगन्नाथपुर थाने (Jagannathpur Police Station) को जांच के लिए फॉरवर्ड (Forward) किया है।
बता दें कि 23 अप्रैल को सामने आए इस मामले में दो महिलाएं अब तक सामने आई हैं। पहले एक जमशेदपुर की और अब दूसरी रांची की।
मंत्री से भाई-बहन का संबंध
युवती का आरोप है कि वह लंबे समय से कांग्रेस की सक्रिय सदस्य रही है और मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ उसके भाई-बहन के संबंध हैं।
कुछ लोग उसके फेसबुक पेज में जाकर कई तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। इससे मान-सम्मान को ठेस पहुंचती है।
इससे पहले युवती ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले को लेकर अपना पक्ष रखा था।