वीडियो वायरल होते ही बाजार से गायब हुई ये होम्योपैथी दवा, शरीर में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने का किया जा रहा दावा

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए आज लोगों के मन में बहुत दहशत है।

दुकानों से दवाएं और अन्य जरूरी सामान गायब होने की एक वजह यह भी है।

लोगों ने डर के कारण अपने घरों में इन दवाओं और सामानों को भर लिया है।

अभी चंद दिनों पहले एक होम्योपैथिक दवा को लेकर दो वीडियो वायरल हुए। इनमें दावा किया गया कि इन दवाओं की दस से बीस बूंदें पानी में डालकर पीने से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा तुरंत बढ़ जाती है।

इस दवा का नाम Aspidosperma Quebracho है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलता चला गया और इसका नतीजा ये हुआ कि बाजार से ये दवा गायब हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

30 एमएल की इस दवा की एक शीशी की कीमत 200 रुपये से कम है।

मगर अब ये दवा ऑनलाइन भी उपलब्ध नहीं है। अमेजन, फ्लिपकार्ट, मेडलाइफ, नेटमेड्स, फार्म ईजी, वन एमजी कहीं ये दवा उपलब्ध नहीं है। हर जगह लिखा दिखा रहा है सोल्ड आउट।

वन एमजी पर देखा तो साथ में लिखा था कि इस दवा को हाल ही में एक हजार से अधिक लोगों ने खरीदा।

यह दवा दिल्ली के साथ ही गाजियाबाद में भी बाजार से गायब हो गई है। मालीवाड़ा स्थित तमाम मेडिकल स्टोर पर इसका स्टॉक समाप्त हो गया।

नेहरूनगर निवासी इंजीनियर अक्षय सहदेव दवा लेने गए, लेकिन उन्हें कह दिया गया कि स्टॉक अगले सप्ताह आएगा।

होम्योपैथिक डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने दावे को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि यह दवा सांस के रोगियों को दी जाती है।

बिना डॉक्टर की सलाह के इसे लेना ठीक नहीं है। होम्योपैथी के जिला प्रभारी डॉ. ललित जौहरी ने बताया कि इसका खंडन आयुष मंत्रालय भी कर चुका है।

Share This Article