माफिया अतीक की जमीन पर बने सरकारी फ्लैट पाकर गरीबों ने यूं जताई खुशी…

गौरतलब है कि UP में ऑपरेशन माफिया के तहत माफिया अतीक अहमद के कब्जे से लूकरगंज के पास इलाके में 1731 वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई थी

News Aroma Media
5 Min Read

प्रयागराज : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project) के तहत माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए बनाए गए फ्लैट्स (Flats) की लॉटरी निकाली गई।

लाभार्थियों ने कहा कि वह घर पाकर बेहद खुश हैं।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान और सचिव अजीत कुमार सिंह के साथ ही ADM प्रशासन हर्षदेव पांडेय की मौजूदगी में लूकरगंज के पॉश इलाके में बने 76 फ्लैट्स की लॉटरी निकाली गई।

76 Flats के लिए 4 मंजिला दो टावर बनाए गए हैं। यह पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग (Green Building) तैयार की गई है। आवंटियों को कॉमन हॉल और पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी।माफिया अतीक की जमीन पर बने सरकारी फ्लैट पाकर गरीबों ने यूं जताई खुशी… This is how the poor expressed happiness after getting a government flat built on the land of Mafia Atiq.

हर कैटेगरी के लोगों को फ्लैट्स का आवंटन

राज्य सरकार के रिजर्वेशन नियमों का पालन करते हुए हर कैटेगरी के लोगों को फ्लैट्स का आवंटन किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिन लाभार्थियों को रहने के लिए छत मिली है, वे बेहद खुश हैं। लाभार्थियों ने PM Modi और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर शुक्रिया अदा किया।

वहीं, जिन लोगों को फ्लैट नहीं मिले, उन्होंने भी सरकार के कामकाज को लेकर खुशी जताई।माफिया अतीक की जमीन पर बने सरकारी फ्लैट पाकर गरीबों ने यूं जताई खुशी… This is how the poor expressed happiness after getting a government flat built on the land of Mafia Atiq.

लोगों जताया आभार

PDA के अफसरों की तरफ से कराई गई लाटरी में SC कैटेगरी में दिव्यांग लाभार्थी (Disabled Beneficiary) शांति देवी को पहला फ्लैट आवंटित हुआ है।

इस पर शांति देवी ने PM Modi और CM Yogi का आभार जताया। शांति देवी Flat मिलने के बाद भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा कि अब तक किराए के मकान में रह रही थी।

लोगों के घरों में काम कर जीवन यापन कर रही थी। इसके अलावा शांति देवी ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका अपना पक्का घर होगा।

कोरोना में शांति देवी के पति और माता-पिता की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब अपना घर होने से दो बेटियों की अच्छी तरह से परवरिश कर सकेंगी और उन्हें पढ़ा सकेंगी।माफिया अतीक की जमीन पर बने सरकारी फ्लैट पाकर गरीबों ने यूं जताई खुशी… This is how the poor expressed happiness after getting a government flat built on the land of Mafia Atiq.

जल्द CM योगी आदित्यनाथ प्रयागराज आकर अपने हाथों देंगे से चाभी

इस योजना के तहत मुस्लिम लाभार्थियों को भी फ्लैट का आवंटन हुआ।

इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (Allahabad Medical Association) के सभागार में कराई गई लॉटरी (Lottery) में फ्लैट के लिए पात्र पाए गए 1,590 आवेदकों को बुलाया गया था।

जिन लाभार्थियों को फ्लैट्स का आवंटन हुआ है, उन्हें जल्द ही कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद फ्लैट्स की चाभी सौंपी जाएगी।

माना जा रहा है कि लाभार्थियों को कुछ जल्द CM योगी आदित्यनाथ प्रयागराज आकर अपने हाथों से चाभी देंगे।

गौरतलब है कि UP में ऑपरेशन माफिया के तहत माफिया अतीक अहमद के कब्जे से लूकरगंज के पास इलाके में 1731 वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई थी।

फ्लैट्स के आवंटन के साथ ही CM Yogi की घोषणा भी पूरी

माफियाओं के कब्जा से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर CM Yogi ने गरीबों के लिए घर बनाने का एलान किया था।

इसके तहत प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम (Affordable Housing Scheme) में फ्लैट बनाए गए हैं।

PDA की ओर से बनाए गए 76 Flats के लिए 6,030 लोगों ने आवेदन किया था। Verification के बाद 1,590 पात्र आवेदक मिले थे।

इनका शुक्रवार को लाटरी के माध्यम से आवंटन कर दिया गया। इन फ्लैट्स के आवंटन के साथ ही CM Yogi की घोषणा भी पूरी हुई।

फ्लैट में दो कमरे, किचन और टॉयलेट की सुविधा

बता दें कि किसी माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर देश का यह पहला प्रोजेक्ट है।

CM Yogi ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास 26 दिसंबर 2021 को किया था। बेहद कम समय में यह फ्लैट्स बनकर तैयार हुए हैं।

लाभार्थियों को महज 3 लाख 50 हजार में 41 वर्ग मीटर में बना फ्लैट मिलेगा। जबकि एक फ्लैट की कीमत 6 लाख रुपये है।

इन फ्लैट्स पर डेढ़ लाख रुपये केंद्र सरकार (Central Government) और एक लाख राज्य सरकार Subsidy दे रही है।

फ्लैट में दो कमरे, किचन और टॉयलेट की सुविधा है।

TAGGED:
Share This Article