Chilled Beer : देश में गर्मी (Heat) ने दस्तक दे दिया है। ऐसे में लोगों को चिल्ड बियर (Chilled Beer) पीने का मन करता है, लेकिन आप बाजार में Beer नहीं पी सकते हैं और हर जगह आप लेकर नहीं जा सकते।
ऐसे में जब आप शॉप (Shop) से बियर लाते हैं तो वो गर्म हो जाती है। लेकिन अब आपके इन सब समस्याओं (Problems) का समाधान भी आ गया है। जर्मनी ने अब बियर का पाउडर (Beer Powder) तैयार कर लिया है।
आपको बस करना ये है कि दो चम्मच Powder ठंडे पानी में घोलिए और दो मिनट में चिल्ड बियर (Chilled Beer) तैयार हो जायेगा।
इसके साथ ही यह पर्यावरण (Environment) के लिए भी काफी ज्यादा फायदेंमंद है। क्योंकि पाउडर बियर बनाने में कार्बन उत्सर्जन (Carbon Emission) ज्यादा नहीं होता है।
ऐसे बनेगा बियर
Beer बनाने वाले का कहना है कि आज इस पाउडर (Powder) को आप खरीद कर रख सकते हैं और जब मन चाहे तब आप उससे बियर बना सकते हैं।
आप बोतल या गिलास (Bottle or Glass) में इसके दो चम्मच डालिए और मिलाइए बियर (Beer) तैयार।
हालांकि, फिलहाल के लिए यह सिर्फ जर्मनी (Germany) में मिल रहा है, पूरी दुनिया में इसे आने में अभी वक्त लगेगा।
अगर आप भारत में रह रहे हैं तब तो आपको थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि भारत (India) में इसे आने के लिए कई कानूनी प्रोसीजर से गुजरना पड़ेगा।
साल के अंत तक बाजार में आएगा बियर पाउडर
जर्मन न्यूज वेबसाइट DW में छपी एक खबर के मुताबिक, पूर्व जर्मनी (East Germany) में बना ये बियर पाउडर (Beer Powder) अपनी तरह का पहला अविष्कार है।
यानी इससे पहले आज तक कभी भी बियर को पाउडर रूप (Powder Form) में नहीं बनाया गया है।
इस Beer Powder को बनाने वाले नोएत्सेले ब्रुअरी का मानना है कि ये बियर पाउडर साल के अंत तक बाजार में आ जाएगा।
इसके साथ ही वो कहते हैं कि बोतल बंद Beer को एक्सपोर्ट (Export) करने में जितना ज्यादा कार्बन उत्सर्जन होता है, इससे उतना नहीं होगा।