ये है भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, जहां हर दिन लगभग 10 लाख लोगों का होता है आना-जाना

कोलकाता हवाई अड्डा (Kolkata Airport) हावड़ा का पास का हवाई अड्डा है। यह एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (International Airport) है

News Desk
4 Min Read

India’s Largest Railway Station : हम सभी आए दिन ट्रेन (Train) से सफर करते हैं। जितना मजा हमें ट्रेन से सफर करने में आता है, उससे कहीं ज्‍यादा दिलचस्‍पी (Interest) रहती है भारत (India) के स्‍टेशनों के बारे में जानने में।

ये तो हम सभी जानते हैं भारत का सबसे लंबा रेलवे स्‍टेशन गोरखपुर (Railway Station Gorakhpur) है, लेकिन क्‍या आप यह जानते हैं कि भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्‍टेशन (Big Railway Station) कौन सा है।

हावड़ा जंक्शन भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। यहां एक, दो या तीन नहीं बल्कि पूरे 23 Platform हैं और 26 रेल लाइन बिछी हुई हैं।

ये है भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, जहां हर दिन लगभग 10 लाख लोगों का होता है आना-जाना- This is India's largest railway station, where about 10 lakh people travel every day.

हुगली नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है रेलवे स्‍टेशन

सबसे बड़ा स्टेशन होने के साथ ही इसे भारत का सबसे व्‍यस्‍त रेलवे स्‍टेशन (Busy Railway Station) का भी दर्जा प्राप्‍त है। यह स्टेशन हुगली नदी (Hooghly River) के पश्चिमी तट पर स्थित है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यहां से हर रोज करीब 600 ट्रेनें गुजरती हैं, जिसमें हर दिन लगभग 10 लाख लोगों की आवाजाही है। आप पहली बार इस Railway Station पर जाएंगे, तो लगेगा जैसे पूरा शहर यहां समा गया है। तो चलिए जानते हैं, भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में जरूरी बातें।

ये है भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, जहां हर दिन लगभग 10 लाख लोगों का होता है आना-जाना- This is India's largest railway station, where about 10 lakh people travel every day.

1854 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने किया था निर्माण

बता दें कि हावड़ा जंक्शन (Howrah Junction) भारत के सबसे बड़े और पुराने रेलवे स्‍टेशनों में से एक है। इस स्‍टेशन का निर्माण 1854 में East India Company द्वारा किया गया था।

अंग्रेजों के जमाने का यह रेलवे स्‍टेशन आज तके वैसे ही खड़ा है। इसका नाम हावड़ शहर के नाम पर रखा गया था। भारत का यह इकलौता रेलवे स्टेशन है, जिसका रेल संपर्क सीधे बांग्‍लादेश से है। मैत्री एक्‍सप्रेस (Maitri Express) जो सीधे कोलकाता (Kolkata) से ढाका के बीच चलती है , दोनों शहरों को जोड़ती है।

ये है भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, जहां हर दिन लगभग 10 लाख लोगों का होता है आना-जाना- This is India's largest railway station, where about 10 lakh people travel every day.

हावड़ा स्टेशन से ही प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी योगेश चंद्र चटर्जी की हुई थी गिरफ्तारी

चूंकि, यह रेलवे स्‍टेशन ब्रिटिश काल से जुड़ा है। इसलिए कभी यह Junction क्रांतिकारियों का केंद्र हुआ करता था। स्वतंत्रता आंदोलन (Independence Movement) के दौरान उनकी मीटिंग और सभी योजनाएं यहीं तैयार होती थीं।

प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी योगेश चंद्र चटर्जी को Kakori Incident से पहले हावड़ा स्टेशन पर ही गिरफ्तार किया गया था।

ये है भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, जहां हर दिन लगभग 10 लाख लोगों का होता है आना-जाना- This is India's largest railway station, where about 10 lakh people travel every day.

​खूबसूरत है हावड़ा जंक्‍शन

हावड़ा जंक्शन को देश के सबसे खूबसूरत स्टेशन का भी दर्जा प्राप्‍त है। बाहर से ही नहीं भीतर से भी यह स्‍टेशन विदेश के Stations से कम नहीं लगता।

कोलकाता का यह रेलवे स्‍टेशन टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 (Railway Station Terminal 1 and Terminal 2) नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि इस जंक्‍शन पर एकसाथ एक ही समय पर कई ट्रेनें खड़ी की जा सकती है। यह क्षमता शायद ही भारत के किसी अन्‍य रेलवे स्‍टेशन की हो।

ये है भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, जहां हर दिन लगभग 10 लाख लोगों का होता है आना-जाना- This is India's largest railway station, where about 10 lakh people travel every day.

कैसे पहुंचे ​हावड़ा

हवाई मार्ग : कोलकाता हवाई अड्डा (Kolkata Airport) हावड़ा का पास का हवाई अड्डा है। यह एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (International Airport) है जहां से आप कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ले सकते हैं। इस AirPort को काफी अच्छे से बनाया गया है। जो यात्रियों को सुविधाएं और सेवा प्रदान करता है।

रेल : Howrah Railway Station की भारत के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी कनेक्टिविटी है। यहां से भी बड़े आराम से जा सकते हैं।

सड़क मार्ग : राज्य परिवहन की बसों के साथ-साथ निजी बसें शहर को देश के कई अन्य शहरों से जोड़ती हैं। आप हावड़ा से कोलकाता (10 किमी), खड़गपुर (110 किमी), दुर्गापुर (Durgapur) (150 किमी), जमशेदपुर (230 किमी) के लिए काफी आसानी से बसें ले सकते हैं।

Share This Article