न्यूज़ अरोमा रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के मुकचुन्द टोली में शनिवार को एक हैवान पिता ने शनिवार को अपनी डेढ़ साल की बेटी गुनगुन की गला दबाकर हत्या कर दी।
बता दें की चुटिया थाना क्षेत्र के मकचुंदटोली में डेढ़ साल की बच्ची की रोने की आवाज सिरफिरे बाप को इतनी बुरी लगी कि हमेशा के लिए बच्ची की आवाज को बंद करा दिया।
जानकारी के अनुसार मासूम बच्ची भूख के कारण रोक रही थी। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर आरोपी गौतम प्रसाद (40) ने अपना आपा खो दिया और मासूम बेटी को उठा कर पटक दिया।
जमीन पर गिरने के बाद दर्द से बच्ची चीखती रही। इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने उस बच्ची का गला दबा दिया।
हादसे के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही आस पड़ोस के लोगों ने सिरफिरे बाप को जमकर पीटा, मामले की सूचना किसी ने चुटिया थाना पुलिस को दी।
घटना के बाद से बच्ची के मां और दादी का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची की मां ने बताया कि आरोपी को पति को बेटी नही चाहिए था। कई बार इसको लेकर विवाद भी हुआ था।
शनिवार की सुबह नीचे बेटे को लेने गए उस वक्त फसर्ट फ्लोर पर बेटी को पिता के साथ छोड़कर आयी थी।
कुछ देर बाद जब उपर पहुंची तो आरोपी पति बच्ची का गला दबा रहा था। देखते ही बोला किसी को बतायी तो जान से मार देगे।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता गौतम प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की सूचना मिलते ही चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर मौके पर पहुंचे और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
आरोपित गौतम की पत्नी बबीता देवी ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि बच्ची के रोने और चिल्लाने से गौतम परेशान रहता था। हर बार पत्नी को कहता था कि बेटी को चुप कराओ। लेकिन आज उसने अपनी बच्ची को ही मार डाला।
परिजनों ने बताया कि गौतम प्रसाद काफी नशा करता था और नशे में रहने के कारण पति पत्नी में हमेशा झगड़ा होता था।
नशे से मुक्ति दिलाने के लिए 5 महीने पहले गौतम को नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा गया था। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वह नशा करता रहा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।