POCO के इस Model ने तोड़े सेल के सारे रिकॉर्ड, Exchange Offer में मात्र 599 में खरीदें

News Alert
2 Min Read

Flipkart Big Billion Days Sale में Poco के Smartphone पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

कई ऐसे डिवाइस है जिनकी बिक्री अधिक हो रही है। आइए जानते हैं कौन से Device पर कितने Discount दिए जा रहे हैं।

Poco

599 रूपए में खरीदें Poco M4 Pro

6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Poco M4 Pro मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है जो इस सेल में 10,999 रुपये में उपलब्ध है। 10,400 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट (Exchange Discount) दिया जा रहा है।

POCO

- Advertisement -
sikkim-ad

जिससे फ़ोन की कीमत 599 रूपए हो जाएगी। इसके अतिरिक्त ऐक्सिस बैंक या ICICI बैंक कार्ड्स के साथ खरीदने पर छूट दी जा रही है। यहां से ख़रीदे

Poco M4 Pro के Features

6.4 इंच के AMOLED डिस्प्ले वाले इस फोन में Mediatek G96 प्रोसेसर दिया गया है।

फोन के रियर पैनल पर 64MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा, वहीं फ्रंट पैनल पर 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

Poco C31 पर मिल रही इतनी छूट

Poco C31 के 3GB+32GB स्टोरेज वाले वेरियंट वाले को 6,666 रुपये में और 4GB+64GB वाले वेरियंट को 7,777 रुपये में खरीदा जा सकता है।

POCO

इस डिवाइस पर Bank Cards के साथ अतिरिक्त छूट मिल रही है और एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है। यहां से ख़रीदे

Poco C31 के Features

इस फोन में 6.53 इंच के HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फ़ोन मीडियाटेक हीलियो (MediaTek Helio) G35 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो रियर पैनल पर 13MP+2MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और सामने की ओर 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Share This Article