रांची: 17 जुलाई 2022 को झारखंड से गिरफ्तार नक्सली प्रशांत बोस (Naxalite Prashant Bose) उर्फ किशन के दस्ते का सक्रिय सदस्य Rupesh Kumar से नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम पूछताछ कर रही है।
बता दें कि पटना की NIA ब्रांच ने उसे पांच दिनों की रिमांड पर लिया है। रूपेश को रामगढ़-हजारीबाग सीमा (Ramgarh-Hazaribagh border) क्षेत्र के गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंझार स्थित एक मकान में छापा मारकर अरेस्ट किया गया था।
उसके पास से दो लैपटॉप, दो मोबाइल, एक आईफोन और कई आपत्तिजनक दस्तावेज (Incriminating Documents) बरामद हुए थे। कहा जाता है कि रूपेश खुद को स्वतंत्र पत्रकार का परिचय देकर रामगढ़ में पूरे परिवार के साथ रह रहा था।
बिहार-झारखंड में नक्सलियों को विस्फोटक पहुंचाने का आरोप
गिरफ्तार नक्सली रूपेश पर बिहार-झारखंड के कई जिलों में नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ (Explosives) पहुंचाने का आरोप है। बताया जाता है कि 3 साल पहले गया शेरघाटी में पुलिस ने रामगढ़ से विस्फोटक पदार्थ ले जाने के दौरान रूपेश समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
छह माह बाद जेल से छूटकर आने के बाद वह फिर से नक्सली गतिविधियों में शामिल हो गया था। कांड्रा थाना कांड संख्या-67/21 के तहत रुपेश सिंह (Rupesh Singh) पर नक्सली गतिविधि के मामले में प्राथमिकी दर्ज है।