बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए लागू होगी यह नयी व्यवस्था

Central Desk
1 Min Read

रांची: रांची एयरपोर्ट पर लगेज स्क्रीनिंग के लिए नयी व्यवस्था लागू होगी। इसके लागू होने से विमान से यात्रा करनेवाले यात्रियों को अब रांची एयरपोर्ट पर अधिक इंतजार नहीं करना होगा।

अभी यात्रियों को लगेज स्क्रीनिंग के लिए लंबी लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ता है, जिससे उन्हें राहत मिलेगी।

बताया जा रहा है कि नवंबर के अंतिम दिनों में रांची एयरपोर्ट में लगेज स्क्रीनिंग के लिए नयी व्यवस्था लागू हो जायेगी।

रांची एयरपोर्ट ने नयी व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू करने की तैयारी की है, जिसके तहत यात्री लाइन में खड़े रहने के बजाय सीधे बोर्डिंग जांच करा पायेंगे।

इस व्यवस्था के तहत इनलाइन बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम (आईएलबीएस) से विमान यात्रियों के सामान की जांच होगी, जिसका ट्रायल हो चुका है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article