Pakistani Fast Bowler Hassan Ali : पाकिस्तानी तेज गेंदबाज (Pakistani Fast Bowler) पेसर हसन अली (Pacer Hassan Ali) दुनिया के खूंखार तेज गेंदबाजों में से एक हैं। हसन अली इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम (Islamabad United Team) की ओर से खेल रहे हैं।
आक्रामक सेलिब्रेशन (Aggressive Celebration) के लिए मशहूर पाक पेसर का हाल में PSL मैच के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें Pakistan के कप्तान बाबर आजम (Captain Babar Azam) उन्हें बल्ला उठाकर डराते हुए नजर आए थे।
हसन अली मौजूदा सीजन में 3 मैचों में अभी तक 7 विकेट ले चुके
28 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा रहे हैं। हसन अली मौजूदा सीजन में 3 मैचों में अभी तक 7 विकेट ले चुके हैं।
तेज गेंदबाजी के अलावा हसन अपनी पर्सनल लाइफ (Personal Life) को भी लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इस तेज गेंदबाज ने साल 2019 में भारतीय महिला इंजीनियर शामिया आरजू (Shamiya Arzoo) से दुबई में निकाह किया था।
बेहद खूबसूरत है शामिया आरजू
Hasan Ali की पत्नी शामिया आरजू (Shamia Arzoo) बेहद ही खूबसूरत हैं। वह Social Media पर काफी Active रहती हैं। उनका ड्रेस सेंस (Dress Sense) भी कमाल का है।
हाल में शामिया ने एक Photo सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें नीला चश्मा में वह पति संग काफी ग्लेमरस दिखाई दे रही थीं।
परिवार की रजामंदी से दुबई में दोनों ने रचाई शादी
शामिया आरजू हरियाणा (Haryana) के नूंह जिले के मेवात की रहने वाली हैं। बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात Dubai में हुई थी।
इसके बाद धीरे धीरे दोनों की दोस्ती हुई जो आगे चलकर प्यार में बदल गई। दोनों ने परिवार की रजामंदी से Dubai में शादी की।