भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Oppo का ये फोन, जानिए मार्केट में इसकी डिमांड ज्यादा क्यों?

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली : हाल में भारतीय बाजार में Oppo Reno 7 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। इस फोन का डिजाइन शानदार है।

अगर आपने iPhone 12 या iPhone 13 सीरीज देखी है तो यहां भी आपको कुछ ऐसा ही मिलने वाला है।

पूरी तरह नहीं, लेकिन फ्लैट एजेज़ वैसे ही लगते हैं। बैक पैनल और भी प्रीमियम है। रौशनी के हिसाब से यहां आप कलर चेंज भी नोटिस करेंगे।

This phone of Oppo launched in the Indian market, know why its demand is high in the market

आइए जानते हैं फोन की खासियत

फोन थोड़ा बड़ा है

बैक पैनल स्लिपरी कम है, फिंगरप्रिंट्स भी नहीं लगते हैं इसलिए ये फोन गंदा भी नहीं लगता है। फोन होल्ड करने में आसान है, लेकिन इसे एक हाथ से आप मुश्किल से ही यूज कर पाएंगे। फोन थोड़ा बड़ा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

फोन में हेडफोन जैक नहीं मिलता है, यूएसबी टाइप सी पोर्ट है। वॉल्यूम रॉकर कीज, होम बटन, स्पीकर ग्रिल और सिम कार्ड ट्रे ये आपको मिल जाएंगे।

फास्ट और स्मूद

फोन में दिया गया अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर अच्छा और फास्ट काम करता है। यहां HDR10+ का सपोर्ट भी यानी बिंज वॉच करने में आपको कोई परेशानी ही नहीं होगी। नॉर्मल से मॉडरेट यूज में शानदार काम करता है। फास्ट और स्मूद भी है।

मल्टी टास्किंग को भी ये अच्छे से फोन हैंडल कर लेता है। गेमिंग के दौरान बैकग्राउंड बैकग्राउंड में कुछ ऐप्स ओपन रहें तो भी कोई समस्या नहीं है।

This phone of Oppo launched in the Indian market, know why its demand is high in the market

स्टोरेज

बता दें कि Oppo Reno 7 Pro के इस वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है। वर्चुअल रैम 3GB है जिसे आप जरूरत पड़ने पर बढ़ा भी सकते हैं। फोन का कैमरा इसकी बड़ी खासियत है। 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है। दूसरा 8 मेगापिक्सल पोर्टेट लेंस है।

This phone of Oppo launched in the Indian market, know why its demand is high in the market

इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कीमतें

Reno7 Pro 5G में 65W चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी है। 8/256GB और 12/256GB की कीमतें CNY 3,699 और CNY 3,999 हैं।

यह भी पढ़ें : Holi Special Story : भारत के किस हिस्से में कैसे मनाया जाता है रंगों का त्योहार Holi

Share This Article