BSNL’s plan comes with 160 days of validity : केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL को चालू वित्त वर्ष में ग्राहक बढ़ाने और हर सर्किल से कारोबारी योजना पेश करने का निर्देश दिया है।
मंगलवार को उन्होंने BSNL के 27 मुख्य महाप्रबंधकों और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और हर महीने बैठक करने को कहा।
इन बैठकों में चुनौतियों और बेहतर तरीकों पर चर्चा होगी। साथ ही, सभी सर्किल को 2025-26 के लिए ग्राहक वृद्धि और बिजनेस प्लान तैयार करने को कहा गया है।
मंत्री ने BSNL को 18 साल बाद मुनाफे में लाने के लिए बधाई दी। अक्टूबर-दिसंबर 2024 में कंपनी ने 262 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
पिछले 8-9 महीनों में BSNL ने 55 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। कंपनी ने देशभर में 12,000 नए 4G टावर लगाए हैं और दिसंबर 2024 तक सभी मेट्रो शहरों व अधिकांश राज्यों की राजधानियों में 4G सेवा शुरू कर दी है।
जून 2025 तक हर सर्किल में 4G सेवा शुरू करने का लक्ष्य है, ताकि लोग सस्ते 4G प्लान का लाभ उठा सकें।
इस प्रीपेड प्लान में रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं। डेटा खत्म होने पर स्पीड 40kbps हो जाती है। इसकी वैलिडिटी 160 दिन है। हालांकि, इसमें कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलता।