ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर चलेगा 180KM, चल रही टेस्टिंग

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: कई दिग्गज कंपनियां पेट्रोल Two Wheeler के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) में बाजार में उतार रहे हैं। हाल के दिनों में कई कंपनियों ने भी इस सेगमेंट में Entry की है।

इनमें ओला और एथर जैसे कई नाम शामिल हैं। ये कंपनियां इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट (Electric Two Wheeler Segment) में अपनी पहचान बना रही हैं।

अब नए साल 2023 में कई नई कंपनियां इस सेगमेंट में एंट्री करने जा रही हैं। उनमें से एक EV कंपनी रिवर हो सकती है। बैंगलोर स्थित यह स्टार्टअप वर्तमान में एक प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक स्कूटर (Prototype Electric Scooter) की टेस्टिंग कर रहा है।

उसी के स्पाई शॉट्स अब इंटरनेट पर लीक हो गए हैं।स्पॉट किए गए टेस्टिंग स्कूटर की पहचान रिवर के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के रूप में कई गई है।

ये प्रोटोटाइप  इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर चलेगा 180KM, चल रही टेस्टिंग - This prototype electric scooter will run 180KM on a single charge, ongoing testing

- Advertisement -
sikkim-ad

सिंगल-पीस ग्रैब हैंडल है जिसमें लगेज रैक लगाने का भी जुगाड़ है

हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। इसका डिजाइन यामाहा नियो के इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह लगता है।

इसमें बाहर की तरह एक जैसी दिखनी वाली चतुर्भुज Led DLR और उनके अंदर हेडलाइट एलिमेंट के साथ कुछ समान फ्रंट एप्रन डिजाइन मिलता है।

टेस्ट हो रहे स्कूटर को जब देखा गया तब वह पूरी तरह से कैमफ्लाश यानी एक तरह के छलावरण से ढका हुआ था। यामाहा नियो स्कूटर के अलग रिवर का इलेक्ट्रिक स्कूटर रगिड डिजाइन में दिख रहा है।

इसके साइड प्रोफाइल (Side Profile) की बात करें तो इसमें ब्लैक एलिमेंट वाले साइड पैनल देखे जा सकते हैं। इसके अलावा सिंगल-पीस ग्रैब हैंडल है जिसमें लगेज रैक लगाने का भी जुगाड़ है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर के पीछे की Number Plate Holder को इस ग्रैबिएल से जिप से बांधा गया है। हालांकि प्रोडक्शन स्पेक मॉडल में इसे बेहतर तरके से व्यवस्थित किया जाएगा।

ये प्रोटोटाइप  इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर चलेगा 180KM, चल रही टेस्टिंग - This prototype electric scooter will run 180KM on a single charge, ongoing testing

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में काफी बढ़ोतरी देखी गई

स्कूटर में एक होरिजोंटली रखी गई फ्रीस्टैंडिंग डिजिटल डिस्प्ले (Freestanding Digital Display) है जो एक टचस्क्रीन यूनिट होने की संभावना है और इस स्कूटर का इंस्ट्रूमेंटेशन बनाती है।

बैटरी और रेंज के बारे में कुछ पता नहीं चल सकता है। हालांकि रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह एक बार चार्ज करने पर करीब 180 किमी तक चलेगा।

ये प्रोटोटाइप  इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर चलेगा 180KM, चल रही टेस्टिंग - This prototype electric scooter will run 180KM on a single charge, ongoing testing

बता दें कि भारत में पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी तेजी बढ़ी है। यह साल दर साल बढ़ती जा रही है। खास तौर पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट (Electric Two-Wheeler Segment) में काफी बढ़ोतरी देखी गई है।

Share This Article