भोजपुरी स्टार पवन सिंह के इस गाने ने मचा दिया बवाल, 100 मिलियन व्यूज के क्लब में हुए शामिल, 9 लाख से ज्यादा मिले लाइक्स

गाना 100 मिलियन क्लब में शामिल होने की खुशी को पवन सिंह सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है। उन्होंने गाने का एक पोस्टर शेयर किया और लिखा, ‘ढेर सारा प्यार देने के लिए आप सभी को दिल से धन्यवाद…

News Desk
2 Min Read
2 Min Read

मुंबई: भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपने किसी ना किसी गाने (Songs) की वजह से चर्चा में रहते हैं। वो जब भी कोई New Video Song लेकर आते हैं तो बवाल ही मचा जाते हैं।

उनके गाने महीनों तक ट्रेंडिंग लिस्ट (Trending List) में बने रहते हैं। ऐसे में अब उनका एक पुराना भोजपुरी वीडियो (Bhojpuri Video) इंटरनेट पर छाया है। उनके इस गाने ने रिकॉर्ड ही बना दिया है।

इसमें वो एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ शानदार डांस मूव्स (Dance Moves) दिखा रहे हैं। इसमें दोनों ही स्टार्स की कैमिस्ट्री (Chemistry) तो बस देखते ही बन रही है। इस गाने का टाइटल ‘साड़ी से ताड़ी’ है।

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के इस गाने ने मचा दिया बवाल, 100 मिलियन व्यूज के क्लब में हुए शामिल, 9 लाख से ज्यादा मिले लाइक्स- This song of Bhojpuri star Pawan Singh created a ruckus, joined the club of 100 million views, got more than 9 lakh likes

मई, 2022 में किया गया था रिलीज

भोजपुरी गाना ‘साड़ी से ताड़ी’ (Saari Se Taadi) को पवन सिंह के Youtube चैनल की ओर से जारी किया गया है। इसे 10 महीने पहले यानी कि पिछले साल मई, 2022 में रिलीज किया गया था।

इस गाने रिलीज (Songs Release) होने के बाद ही बवाल मचा दिया था। इसमें उनकी और एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था, लोग इनकी कैमिस्ट्री (Chemistry) की तारीफ करते नहीं थक रहे थे और अब इस गाने ने रिकॉर्ड भी बना दिया है।

ये 100 मिलियन Views के क्लब में भी शामिल हो चुका है। इसे 9 लाख से भी ज्यादा Likes मिले हैं। इतना ही नहीं पवन के इस गाने पर तो Fans ने लाखों Reels भी बनाए हैं।

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के इस गाने ने मचा दिया बवाल, 100 मिलियन व्यूज के क्लब में हुए शामिल, 9 लाख से ज्यादा मिले लाइक्स- This song of Bhojpuri star Pawan Singh created a ruckus, joined the club of 100 million views, got more than 9 lakh likes

सोशल मीडिया पर पवन सिंह ने किया शेयर

गाना 100 मिलियन क्लब में शामिल होने की खुशी को पवन सिंह सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है। उन्होंने गाने का एक पोस्टर शेयर किया और लिखा, ‘ढेर सारा प्यार देने के लिए आप सभी को दिल से धन्यवाद…’।

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के इस गाने ने मचा दिया बवाल, 100 मिलियन व्यूज के क्लब में हुए शामिल, 9 लाख से ज्यादा मिले लाइक्स- This song of Bhojpuri star Pawan Singh created a ruckus, joined the club of 100 million views, got more than 9 lakh likes

वहीं, Social Media Users ने भी एक्टर को इस सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दी है।

TAGGED:
Share This Article