Special service of BSNL will be stopped: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने आज से बिहार में अपनी 3G सर्विस बंद कर दी है। यह कदम BSNL के देशभर में 4G नेटवर्क लॉन्च करने की तैयारी का हिस्सा है।
पहले चरण में BSNL ने मोतिहारी, कटिहार, खगड़िया और मुंगेर जैसे जिलों में 3G सेवाएं बंद कर दी थीं। अब पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में भी यह सेवा बंद कर दी गई है।
सर्विस (Service) बंद होने के बाद 3G सिम इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों पर इस फैसले का सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। 3G सेवा बंद होने के बाद ये ग्राहक सिर्फ कॉल और SMS कर सकेंगे, लेकिन इंटरनेट सेवा का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
BSNL ने क्यों लिया यह फैसला?
कंपनी ने बताया कि राज्य में 4G नेटवर्क का Update पूरा हो चुका है। इसीलिए 3G सेवा को बंद कर दिया गया है। BSNL इस साल देशभर में 4G नेटवर्क लॉन्च करने और 5G सेवाएं शुरू करने की योजना पर काम कर रही है।
फ्री में मिलेगी 4G सिम
3G सिम यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 4G Sim में अपग्रेड करने का मौका दिया जा रहा है। ग्राहक BSNL के ऑफिस जाकर पहचान पत्र के साथ अपनी सिम बदलवा सकते हैं। यह नई सिम भविष्य में 5G कनेक्टिविटी का भी समर्थन करेगी।