वॉशिंगटन: अमेरिका के वैज्ञानिकों ने खास तरह की हाइड्रोजेल टैबलेट तैयार की है, जिससे नदियों-तालाबों के पानी को एक घंटे में अंदर पीने लायक बनाया जा सकता है।
वैज्ञानिकों का दावा है कि यह टैबलेट पानी 99.9 फीसदी तक बैक्टीरियामुक्त बना देती है। अमेरिका की टेक्सास यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ये हाइड्रोजेल टैबलेट तैयार की है।
वैज्ञानिकों का कहना है, ‘आमतौर पर पानी को बैक्टीरियामुक्त बनाने के लिए उबालकर पिया जाता है। इसमें समय और एनर्जी दोनों लगती है, लेकिन नई हाइड्रोजेल टैबलेट से पानी को पीने लायक बनाना आसान है।’
वैज्ञानिकों के मुताबिक, ‘नदी या तालाब के पानी से भरे कंटेनर में इस हाइड्रोजेल टैबलेट को डालना होगा। टैबलेट डालने के एक घंटे के बाद पानी 99.9 फीसदी तक बैक्टीरिया मुक्त हो जाएगा। एक घंटे बाद इस टैबलेट को पानी से निकाल सकते हैं।
पानी में किसी तरह का केमिकल नहीं मौजूद रहेगा।’रिसर्चर्स का कहना है, ‘पानी में पहुंचने के बाद यह टैबलेट हाइड्रोजन परॉक्साइड जेनरेट करती है। जो कार्बन पार्टिकल के साथ मिलकर बैक्टीरिया को खत्म करता है।’
रिसर्च में यह दावा किया गया है कि इससे पानी में कोई भी ऐसा केमिकल या बाय प्रोडक्ट नहीं बनता जो इंसान को नुकसान पहुंचाए।
रिसर्च टीम का कहना है, ‘हाइड्रोजेल टैबलेट लोगों को उपलब्ध कराने के लिए टीम काम कर रही है। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि कैसे इसे बेहतर बनाकर अलग-अलग तरह के बैक्टीरिया के साथ वायरस को भी खत्म कर सकते हैं।’
रिसर्चर्स गुइहुआ यू कहते हैं, ‘दुनियाभर में साफ पानी की किल्लत को कम करने में हाइड्रोजल टैबलेट गेमचेंजर साबित होगी। यह बड़ा बदलाव लाएगी, क्योंकि इसे इस्तेमाल करना सबसे आसान है।’