बोकारो: बोकारो होकर गोवा के लिए चलने वाली जसीडीह वास्को-द-गामा एक्सप्रेस 28 सितंबर को चलने के बाद इसका परिचालन नए समय-सारणी को लेकर बंद हो गया था।
उद्घाटन के बाद दूसरी बार 8 नवंबर को बोकारो होकर गुजरेगी। उसके बाद यह ट्रेन हर सोमवार को बाेकारो रेलवे स्टेशन होकर गोवा के लिए रवाना होगी।
वहीं शुक्रवार को गोवा से खुलकर शनिवार की देर रात बोकारो पहुंचेगी। इस ट्रेन को लेकर रेलवे की ओर से समय सारणी जारी कर दी गई है।
ट्रेन में A/C-2 के दो, A/C-3 के तीन ओर स्लीपर क्लास के पांच, जनरल बोगी दो और ब्रेकवान के दो कोच रहेंगे। शुक्रवार को वास्को-द-गामा ट्रेन सुबह 5 बजे खुलेगी।
उसके बाद शनिवार की देर रात 1.40 बजे पहुंचेगी। वहीं सोमवार को जसीडीह से दोपहर 1.10 बजे खुलकर बोकारो शाम को 6.20 बजे आकर 6.30 बजे रवाना हो जाएगी। जसीडीह से खुलने के बाद वास्को तीसरे दिन दोपहर में 2.40 बजे पहुंचेगी।